The administration deliberated on the arrangements for Shri Veer Teja fair, formed a committee,…

.
जिला कलेक्टर कमल राम मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में श्री वीर तेजाजी महाराज मेला वर्ष 2025 की व्यवस्थाओं के संबंध में जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। इसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह, एसीईओ गोपाल लाल सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने बताया कि श्री वीर तेजाजी मेला इस वर्ष 31 अगस्त से 01 सितम्बर तक सेदरिया एवं 01 सितम्बर से 03 सितम्बर तक तेजा चौक, सुभाष उद्यान से प्राईवेट बस स्टैंड बिजयनगर रोड एवं सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्टेडियम, सेदरिया में आयोजित किया जाएगा। बैठक में मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
> झूलों का स्थानांतरण स्टेडियम परिसर में किया जाएगा।
> जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में मुख्य आयोजन समिति का गठन, साथ ही अन्य समितियों का गठन जिनमें प्रमुख समन्वय समिति भी शामिल रहेगी, जिसमें पूर्व पार्षद, मीडिया प्रतिनिधि एवं स्थानीय जन भी सदस्य रहेंगे। > मेले में अधिकतम जनसहयोग सुनिश्चित करने पर जोर।
> अंतरविभागीय समन्वय, सामूहिक प्रशासन एवं स्थानीय निकायों की सक्रिय भागीदारी।
> सीसीटीवी कैमरे, सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्काउट-एनसीसी-होमगार्ड एवं वालंटियर की नियुक्ति व प्रशिक्षण, पहचान पत्र सूची तैयार करने जैसे बिंदुओं पर निर्णय।
> सड़क मरम्मत, पार्किंग व्यवस्था, चिकित्सकीय सेवाएँ, एम्बुलेंस, चिकित्सक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति।
> कचरा संग्रहण, सफाई व्यवस्था एवं मोबाइल टॉयलेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर। बैठक में अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं और समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।