क्या ट्रंप ने किया जेलेंस्की को रूस के खिलाफ हमले करने का इशारा? अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- ‘हमला…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपने रुख में बदलाव करते हुए गुरुवार को संकेत दिया कि अब वे यूक्रेन को “लड़ने की अनुमति” देने के पक्ष में हैं. अलास्का में पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि केवल रक्षा से युद्ध नहीं जीता जा सकता और “दिलचस्प समय आने वाला है.”
ट्रंप का बदला हुआ रुख
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा कि किसी भी “आक्रमणकारी देश” के खिलाफ युद्ध सिर्फ रक्षा से नहीं जीता जा सकता. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे एक शानदार टीम के पास अच्छी डिफेंस हो, लेकिन उसे आक्रमण करने की अनुमति न मिले, तो जीत नामुमकिन है. हालांकि, उन्होंने रूस को सीधे “आक्रमणकारी देश” नहीं कहा.
बाइडेन पर सीधा हमला
ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने यूक्रेन को सिर्फ बचाव की अनुमति दी, हमला करने की नहीं. ट्रंप बोले-“अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता. इसकी शून्य संभावना थी.”
अलास्का शिखर वार्ता के बाद बयान
हाल ही में अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हुई उनकी बैठक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी थी. इसके बाद ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की और कहा था कि सब कुछ ठीक रहा तो त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की जाएगी. उन्होंने स्थायी शांति पर जोर दिया था, न कि अल्पकालिक समझौते पर.
कोई अमेरिकी सैनिक नहीं भेजे जाएंगे
ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका, यूक्रेन में अपने सैनिक नहीं भेजेगा. हालांकि उन्होंने दावा किया कि यूरोपीय सहयोगी देशों की इच्छा है कि वे सुरक्षा गारंटी के तहत यूक्रेन में सैनिक भेजें. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अन्य तरीकों से मदद करने के लिए तैयार है.
रूस की कड़ी आपत्ति
रूस ने फिर दोहराया कि यूक्रेन में किसी भी पश्चिमी सैन्य तैनाती का वह विरोध करेगा. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि सुरक्षा गारंटियों पर गंभीर चर्चा रूस की भागीदारी के बिना संभव नहीं है. उन्होंने कहा-“रूस के बिना सुरक्षा गारंटी पर बात करना बेकार है.”
युद्ध जारी, रूस का मिसाइल हमला
इस बीच रूस ने पश्चिमी यूक्रेन के मुकाचेवो शहर में एक अमेरिकी स्वामित्व वाले इलेक्ट्रॉनिक्स कारखाने पर मिसाइल हमला किया. इस हमले में कम से कम 15 लोग घायल हुए और फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ. यूक्रेनी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की, जबकि अमेरिकी मीडिया NPR ने भी इसकी रिपोर्ट दी.