राज्य

20 crore worth of business affected due to closure of Mandi udaipur | उदयपुर में मंडी बंद, 20…

उदयपुर कृषि मंडी में आज दूसरे दिन भी धरना लगाकर बैठे व्यापारी।

राज्य सरकार की और से गैर अधिसूचित जिंसों पर 50 पैसे यूजर चार्ज लागू किए जाने के विरोध में आज दूसरे दिन भी उदयपुर दाल चावल व्यापार संघ के तत्वाधान में मुख्य सविना मंडी में दूसरे दिन भी बाजार बंद रहा। मंडी के 12 संघों के साथ धरना देकर प्रदर्शन किया गया

.

चित्तौड़ा ने बताया- अब इस आंदोलन में ओर भी कई संस्थाएं जुड़ गईं। इसमें खुदरा व्यापार संघ एवं मंडी नाल एसोसिएशन ने भी अपनी दुकानें बंद कर समर्थन दिया है। इससे शहर का किराना व्यापार भी प्रभावित होगा। मारू ने बताया- दूसरे दिन भी मंडी के कारोबार बंद होने के कारण अंतिम दो दिनों में 20 करोड़ से ऊपर का व्यापार प्रभावित हुआ है।

मारू ने बताया- आगे अब समस्त शहर के किराना व्यवसायियों को शामिल कर आंदोलन को वृहद स्तर पर ले जाने का निर्णय किया गया है। आज मंडी में सभी व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने सड़क पर बैठ कर धरना दिया।

यूजर चार्ज के विरोध में आज दूसरे दिन भी कृषि मंडी बंद रही।

सभी संघों के प्रतिनिधि मिलकर मंडी सचिव मदन गुर्जर से मिलकर अपनी बात उनके समक्ष रखी और उनसे मांग करते हुए कहा कि उनकी मांगों को प्रदेश स्तर पर सरकार तक पहुंचाए। इस दौरान गणेश कुमार अग्रवाल, दिलीप कटारिया, ओम तोषनीवाल, अशोक कोठारी, प्रताप राय चुग, अशोक सकलेचा, सूर्य प्रकाश खमेसरा,अनिल जैन, ज्ञानेश जैन, मुकेश गड़िया, महावीर खोखावत आदि सदस्यों समर्थन रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button