Railway Minister’s approval for Jodhpur-Delhi Vande Bharat | जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत को रेल…

जोधपुर से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने आधिकारिक रूप से पुष्टि हो गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया है कि जोधपुर से दिल्ली के लिए नई व
.
इस पत्र को केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा – “माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अवगत कराया है कि जोधपुर से दिल्ली के लिए नई वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को स्वीकृति मिल गई है, जो जयपुर से होकर जाएगी।” इसके साथ रेल मंत्री वैष्णव द्वारा शेखावत के नाम लिखा गया पत्र भी पोस्ट किया गया है, जिसमें उन्होंने शेखावत के पत्र का हवाला देते हुए लिखा – ‘”कृपया अपने पत्र का संदर्भ ग्रहण करें, जो जनसुविधा हेतु जोधपुर-दिल्ली के मध्य नई वंदे भारत रेलगाड़ी का परिचालन किये जाने के संबंध में है।” उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि “आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि जोधपुर से दिल्ली के मध्य जयपुर होते हुए नई वंदे भारत रेलगाड़ी के परिचालन को स्वीकृत कर दिया गया है।’ शेखावत ने इसके लिए प्रधानमंत्री व रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
केंद्रीय मंत्री शेखावत की सोशल मीडिया पर पोस्ट।
बताए वंदे भारत एक्सप्रेस के फायदे
मंत्री शेखावत ने इस निर्णय की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए कहा, “यह निर्णय इस मार्ग के यात्रियों के लिए एक अति-महत्वपूर्ण सौगात है। नई वंदे भारत ट्रेन का संचालन यात्रा को नहीं गति, आधुनिक सुविधा और आराम के साथ-साथ समय की विशेष बचत भी सुनिश्चित करेगा।”
यह रहेगा ट्रेन का प्रस्तावित रूट
यह वंदे भारत एक्सप्रेस जोधपुर से दिल्ली कैंट तक जयपुर होते हुए चलेगी। इस ट्रेन के मुख्य स्टॉपेज में डेगाना, मकराना, फुलेरा जंक्शन, जयपुर जंक्शन, अलवर जंक्शन, रेवाड़ी, गुड़गांव और अंत में दिल्ली कैंट शामिल हैं।