Haryana Hisar Airport Integrated Manufacturing Cluster CM Nayab Saini approves | हिसार एयरपोर्ट…

हरियाणा सरकार ने अमृतसर–कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (AKIC) पहल के तहत हिसार में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (IMC) डेवलप होगा। इसके लिए सरकार ने नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट एंड इम्प्लीमेंटेशन ट्रस्ट (NICDIT) के साथ स्टेट सपोर्ट एग्रीमे
.
हिसार में 2 हजार 988 एकड़ एरिया में बने रहा यह क्लस्टर, हाल ही में जनता को समर्पित किए गए महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित है। 4 हजार 680 करोड़ रुपए की परियोजना लागत और 32 हजार 417 करोड़ रुपए की निवेश होगा।
हिसार एयरपोर्ट के नजदीक इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर का नक्शा।
दो नेशनल हाईवे से होगा कनेक्ट
ईस्टर्न एंड वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के बीच स्थित यह हरियाणा सरकार की ये परियोजना NH-52, NH-09, रेल नेटवर्क और प्रमुख लॉजिस्टिक केंद्रों से कनेक्टिविटी होगी। इससे आईएमसी हिसार औद्योगिक विकास और निवेश प्रवाह को गति मिलेगी। सरकार इसे प्रोजेक्ट के जरिए ‘मेक इन इंडिया’ मिशन को बल देगी और भारत को वैश्विक विनिर्माण शक्ति के रूप में स्थापित करने में योगदान करेगी।
1.25 लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी
इस क्लस्टर से 1.25 लाख से अधिक रोजगार अवसर उत्पन्न होने की संभावना है। इन समझौतों पर हस्ताक्षर भारत सरकार और हरियाणा सरकार की साझा दृष्टि को प्रदर्शित करते हैं, जिसमें विश्वस्तरीय औद्योगिक अवसंरचना का विकास, बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन और राज्य के युवाओं के लिए सतत अवसर उपलब्ध कराना शामिल है।
यह सहयोग हिसार को एक जीवंत औद्योगिक एवं आर्थिक केंद्र में बदलने के साथ-साथ हरियाणा को निवेशकों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बनाने और राज्य की औद्योगिक प्रगति को नई गति देने में सहायक होगा।
नेशनल हाईवे 9 और नेशनल हाईवे 52 के साथ लगती जमीन चिह्नित
एग्रीमेंट पर इन अधिकारियों के हुए सिग्नेचर
हरियाणा के इस हजारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट एग्रीमेंट पर एनआईसीडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक रजत कुमार सैनी, हरियाणा सरकार की नागरिक उड्डयन विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी कुमार और हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक नरहरि सिंह बांगड़ ने हस्ताक्षर किए।