Private hospital owners warn the government | प्राइवेट हॉस्पिटलों ने RGHS सुविधा बंद करने की…

प्राइवेट हॉस्पिटल मालिकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए 25 अगस्त से आरजीएचएस की सुविधाएं बंद करने के लिए कहा है। अगर ऐसा होता है तो 700 प्राइवेट हॉस्पिटल में सरकारी कर्मचारियों को परेशान होना पड़ सकता है।
.
दरअसल, आज राजस्थान एलायंस ऑफ ऑल हॉस्पिटल एसोसिएशन ने 25 अगस्त से आरजीएचएस के तहत सेवाएं (आईपीडी, ओपीडी और दवाईयां देने) बंद करने की चेतावनी जारी की है। एसोसिएशन ने बताया- आरजीएचएस के तहत भुगतान में देरी, बेवजह बिलों में कटौतियों से प्राइवेट सेक्टर के हॉस्पिटल और फार्मा स्टोर संचालक परेशान है।
सुनवाई नहीं हो रही
इस संबंध में अब कई बार शिकायतें भी दे चुके है, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसके चलते हमने 25 अगस्त से आरजीएचएस के तहत सेवाएं बंद करने का निर्णय किया है।
पहले भी सेवाएं बंद करने का ऐलान किया था
आपको बता दें कि इससे पहले भी प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों ने जुलाई में आरजीएचएस के तहत सेवाएं बंद करने का ऐलान किया था। लेकिन 14 जुलाई को हेल्थ डिपार्टमेंट की प्रमुख शासन सचिव से मिलने के बाद उन्होंने इसे टाल दिया था।