राज्य

2000 traders united in protest against Mandi user charge, Business closed in 247 mandis of…

बैठक में राजस्थान खाद्य पदार्थ एवं व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता समेत कई प्रमुख व्यापारिक नेता मौजूद थे।

राजस्थान में यूजर चार्ज के विरोध में व्यापारियों ने आज व्यापार बंद कर दिया। जयपुर के कूकरखेड़ा मंडी परिसर में गुरुवार को विभिन्न व्यापारिक संगठनों की बैठक हुई। इसमें राज्य की 247 मंडियों के करीब 2000 व्यापारी शामिल हुए।

.

बैठक का नेतृत्व राजस्थान खाद्य पदार्थ एवं व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, किराना व्यापार संघ के कैलाश चंद्र अटोलिया, सूरजपोल अध्यक्ष केदारनाथ अग्रवाल, दाल मिल अध्यक्ष पवन अग्रवाल तथा राजस्थान संघ के मंत्री लक्ष्मीनारायण डंगायच सहित अनेक व्यापारियों ने किया।

राज्य की 247 मंडियों के करीब 2000 व्यापारी शामिल हुए।

जयपुर खाद्य पदार्थ एवं व्यापार संघ कूकरखेड़ा के पदाधिकारियों — रामचरण नाटानी (अध्यक्ष), अविनाश जैन (मंत्री), घासीराम अग्रवाल (उपाध्यक्ष), नितिन बटवाडा (उपाध्यक्ष), सतीश पापड़ीवाल (सहमंत्री) एवं सुशील अग्रवाल (सहमंत्री) उपस्थित रहे। व्यापारियों ने सरकार से यूजर चार्ज तुरंत वापस लेने की मांग की है।

नए आदेश के मुताबिक, मंडी और उप-मंडी यार्ड में गैर-अधिसूचित कृषि उपज और खाद्य पदार्थों पर प्रति 100 रुपए के लेन-देन पर 50 पैसे यूजर चार्ज देना होगा। इस शुल्क से सिर्फ शक्कर को छूट दी गई है। दाल, चावल, आटा, मैदा, सूजी, तिलहन, खाद्य तेल और ड्राई फ्रूट्स इस दायरे में आएंगे।

जयपुर के कूकरखेड़ा मंडी परिसर में गुरुवार को विभिन्न व्यापारिक संगठनों की बैठक हुई।

व्यापारियों ने कृषि कल्याण टैक्स और आयातित माल पर मंडी टैक्स का भी विरोध किया। उनका कहना है कि सरकार द्वारा मंडी के अंदर व्यापार करने वाले लाइसेंसधारी व्यापारियों पर यूजर चार्ज लागू करना अनुचित है, मंडी के बाहर व्यापार करने वालों को छूट दी गई है। यह भेदभावपूर्ण नीति है। उन्होंने सरकार पर बड़े मॉल्स को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर यह फैसला वापस नहीं लिया गया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन तेज किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button