खेल

एशिया कप से पहले संजू सैमसन का बड़ा कारनामा, सगे भाई संग मिलकर मचाया धमाल; वीडियो वायरल

एशिया कप 2025 से ठीक पहले संजू सैमसन एक्शन में दिखे हैं. केरल क्रिकेट लीग में अपने भाई, सैली सैमसन (Sanju Samson Brother) संग मिलकर उन्होंने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. संजू और सैली, दोनों केरल क्रिकेट लीग में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेल रहे हैं, दोनों ने मिलकर मैच की पहली गेंद पर अपनी टीम के लिए पहला विकेट लिया. दोनों ने मिलकर अदानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स के सुबिन एस को रन आउट किया.

संजू सैमसन ने भाई संग मिलकर किया कमाल

अदानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स की टीम पहले बैटिंग करने आई. कप्तान कृष्णा प्रसाद के साथ सुबिन एस ने ओपनिंग की और सामने कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए गेंदबाजी का आगाज माध्यम गति के तेज गेंदबाज सैली सैमसन (संजू सैमसन के भाई) ने किया. पहली ही गेंद पर सुबिन एस ने गेंद को ऑफ-साइड की तरफ धकेलने के बाद खतरे भरे अंदाज में रन भागा, लेकिन दूसरी ओर संजू सैमसन ने जोरदार थ्रो किया, जिसे उनके भाई सैली ने पकड़ कर सुबिन एस को गोल्डन डक का शिकार बनाया.

दोनों भाइयों की इस जुगलबंदी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताते चलें कि सैली सैमसन कोच्चि ब्लू टाइगर्स के कप्तान हैं और संजू सैमसन इसी टीम के उपकप्तान हैं. बता दें कि सैमसन भारत की टी20 टीम का अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं, जिनका एशिया कप स्क्वाड में भी चयन हुआ है.

क्या प्लेइंग इलेवन से बाहर हो जाएंगे सैमसन?

एशिया कप स्क्वाड में शुभमन गिल की एंट्री से टी20 टीम के बल्लेबाजी क्रम में उथल-पुथल मच सकती है. टीम कॉम्बिनेशन पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का कहना था कि बेस्ट प्लेइंग इलेवन तैयार करना कप्तान और कोच के हाथों में होगा. वहीं दुबई पहुंचने के बाद बेहतर टीम कॉम्बिनेशन तैयार करने में आसानी होगी. अगरकर ने यह भी कहा कि शुभमन गिल और संजू सैमसन, दोनों शानदार फॉर्म में रहे हैं और अभिषेक शर्मा के रूप में भी टीम के पास बढ़िया विकल्प है.

यह भी पढ़ें:

एशिया कप में कैसा दिख सकता है टीम इंडिया का बेस्ट बैटिंग लाइन-अप, शुभमन गिल के कारण मचेगा बवाल; जानें क्यों



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button