मनोरंजन

बर्थ डे स्पेशल: टीवी की 2 सबसे बड़ी स्टार, एक ही दिन हुई थीं पैदा, दोनों हैं बेबाक, डर भी दूर…

टीवी की दुनिया में रोज नए चेहरे आते हैं, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो सिर्फ पर्दे पर नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी लोगों का दिल जीत लेते हैं. ये चेहरे सिर्फ खूबसूरती या एक्टिंग के लिए नहीं, बल्कि अपनी सच्चाई, निडरता और बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. ऐसे ही दो नाम हैं- पवित्रा पुनिया और देवोलीना भट्टाचार्जी.

ये दोनों कलाकार न केवल पर्दे पर अपने दमदार किरदारों के लिए जानी जाती हैं, बल्कि रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी अपनी बात खुलकर कहने के लिए तारीफें बटोर चुकी हैं. इन दोनों ने कई बार यह साबित किया है कि महिलाएं केवल पर्दे पर ग्लैमर के लिए नहीं होतीं, बल्कि वे हर मोर्चे पर मजबूत आवाज बनकर खड़ी रह सकती हैं.

नेहा सिंह से पवित्रा पुनिया बनने का सफर

सबसे पहले बात करते हैं पवित्रा पुनिया की, उनका असली नाम नेहा सिंह है. पवित्रा का जन्म 22 अगस्त 1986 को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हुआ, लेकिन उनकी परवरिश दिल्ली में हुई. शुरू से ही वह आत्मविश्वासी और तेज-तर्रार स्वभाव की रही हैं. उन्होंने दिल्ली के रोहिणी इलाके से पढ़ाई की और आईपीएस बनने का सपना देखा. इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने डेढ़ साल तक यूपीएससी की भी तैयारी की, लेकिन किस्मत उन्हें टीवी इंडस्ट्री की ओर खींच लाई.

उन्होंने हॉस्पिटैलिटी में डिप्लोमा किया और साथ ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. साल 2009 में पवित्रा ने एमटीवी के रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला 3’ में हिस्सा लिया, जहां उनकी बोल्ड पर्सनालिटी और तीखे तेवर ने लोगों का ध्यान खींचा. इसके बाद 2010 में उन्होंने टीवी सीरियल ‘गीत – हुई सबसे पराई’ से एक्टिंग की शुरुआत की. ‘लव यू जिंदगी’, ‘सवारे सबके सपने प्रीतो’, ‘ये है मोहब्बतें’, ‘नागिन 3’, ‘कवच’, ‘कलीरें’, ‘बालवीर रिटर्न्स’ जैसे कई सीरियल्स में उन्होंने दमदार किरदार निभाए. ‘बालवीर रिटर्न्स’ में उन्होंने ‘तिम्नासा’ नाम की एक दुष्ट रानी का किरदार निभाया, जिसने बच्चों के बीच उन्हें लोकप्रिय बना दिया.


पवित्रा ने हर रोल को पूरी शिद्दत से निभाया, चाहे वो एक प्यारी बहन का हो या खतरनाक वैंप का. लेकिन असली पहचान उन्हें रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ से मिली, जहां उन्होंने दिखा दिया कि वह न सिर्फ पर्दे पर, बल्कि असल जिंदगी में भी बहादुर हैं. शो के दौरान राहुल वैद्य से उनका जबरदस्त झगड़ा हुआ, जिसमें उन्होंने अपने कैरेक्टर पर लगे आरोपों का जमकर विरोध किया. उनके कहे गए शब्द, ‘तुम्हारे जैसे मर्द औरतों को बदनाम करते हैं’ आज भी सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं. उन्होंने हमेशा खुद पर उठे सवालों का डटकर सामना किया.

घर-घर में गोपी बहू के नाम से मशहूर देवोलीना भट्टाचार्जी 

अब बात करें देवोलीना भट्टाचार्जी की, तो वह भी किसी से कम नहीं हैं. देवोलीना का जन्म 22 अगस्त 1985 को असम के शिवसागर में हुआ था. वह एक बंगाली-असमिया परिवार से हैं और भरतनाट्यम की ट्रेंड डांसर भी हैं. पढ़ाई में भी वह काफी होशियार रहीं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा असम में पूरी की और फिर दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) से ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स किया. शुरुआत में उन्होंने एक ज्वेलरी कंपनी में डिजाइनर के तौर पर काम भी किया.

फिर 2010 में ‘डांस इंडिया डांस 2’ के जरिए टीवी की दुनिया में कदम रखा. उनकी किस्मत तब बदली जब साल 2012 में उन्हें स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का रोल मिला. पहले यह किरदार जिया मानेक निभा रही थीं, लेकिन जब देवोलीना ने इसे निभाना शुरू किया तो वो भी दर्शकों की पसंदीदा बहू बन गईं. उन्होंने पूरे 5 साल तक यह किरदार निभाया और घर-घर में गोपी बहू के नाम से पहचानी जाने लगीं. इसके अलावा, उन्होंने वेब सीरीज, संगीत वीडियो और कई शो में भी दमदार भूमिकाएं निभाई हैं. उन्होंने ‘मीठा झूठ’, ‘पहला दूसरा मौका’, ‘दिल दियां गल्लां’, ‘छठी मैया की बिटिया’ जैसे शो और वेब सीरीज में भी अपने अभिनय का जादू दिखाया.


देवोलीना ने ‘बिग बॉस 13’, 14 और 15’… तीनों सीजन में हिस्सा लिया और इतिहास रच दिया. वह पहली महिला कंटेस्टेंट बनीं जो तीन बार इस शो का हिस्सा बनीं. ‘बिग बॉस 15’ में उन्होंने शमिता शेट्टी को टारगेट करने को लेकर सुर्खियां बटोरीं. बात इतनी बढ़ गई कि शमिता शेट्टी बेहोश तक हो गईं. वहीं, शो में उनकी सबसे अच्छी दोस्त रश्मि देसाई से झगड़ा भी सुर्खियों में रहा, जिससे उनकी दोस्ती में दरार आ गई. देवोलीना ने कई बार ये साबित किया कि अगर चीजें गलत हैं तो फिर सामने कोई बड़ा हो या फिर दोस्त, आवाज उठाना जरूरी होता है.



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button