Hijab issue heats up again, doctor couple threatened | टोंक हिजाब विवाद: महिला डॉक्टर और पति को…

टोंक में जनाना अस्पताल की डॉक्टर और यूनानी इंटर्न छात्रा का विवाद थम नहीं रहा है। अब डॉक्टर बिंदु गुप्ता और उनके पति को धमकी देने का मामला सामने आया है। इसके चलते उन्होंने पीएमओ हनुमान प्रसाद बैरवा से 7 दिन का अवकाश मांगा है। इसके साथ ही लेटर में लिख
.
यह धमकी कोई अज्ञात देकर गया है जिसे वे नहीं जानते हैं। दोनों पति-पति एक ही अस्पताल में कार्यरत हैं।
वहीं छात्रा को लेबर रूम में वीडियो बनाने और ड्रेस कोड में आने को लेकर नोटिस दिया है। राजेश मंगल नाम के व्यक्ति ने ईटर्न छात्रा के खिलाफ आज कोतवाली में रिपोर्ट दी है। कोतवाल भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि इसे दर्ज नहीं किया है। जांच में रखा है।
मामला टोंक जिले के जनाना अस्पताल (MCH) का है।
16 अगस्त को टोंक के जानना अस्पताल में डॉक्टर बिंदू गुप्ता और यूनानी इंटर्न छात्रा के बीच हिजाब पहनने को लेकर बहस हुई थी। छात्रा ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। उसके बाद से ही यह मामला सुर्खियों में है।
पहले पढ़िए लेटर में क्या लिखा
लेटर में लिखा- आज एक अज्ञात व्यक्ति मुझे धमकी देकर गया है। कहा है मैडम को संभालना वह छात्रा लेबर रूम में ही है। इसी दौरान डॉ. बिंदु भी सोनोग्राफी रूम में पहुंची और बताया वह लड़की लेबर रूम ड्यूटी पर है और वहां का माहौल भी संदिग्ध लग रहा है। इसकी वजह से हम दोनों पति-पत्नी ड्यूटी करने में असमर्थ हैं।
7 दिन का अवकाश और मुख्यालय छोड़ने की अनुमति प्रदान करें।
7 दिन का अवकाश मांगा था स्वीकृत किया
पीएमओ हनुमान प्रसाद बैरवा ने कहा- मामले में इंटर्न छात्रा को नोटिस दिया गया है। वहीं यहां ड्यूटी के दौरान ड्रेस कोड की पालना करनी पड़ेगी।
बैरवा ने कहा- डॉक्टर बिंदु गुप्ता और उनके पति अमित गुप्ता ने अवकाश मांगा था जो स्वीकृत कर दिया गया है। उन्होंने कहा- हमारा ड्रेस कोड एप्रन है, मास्क है। अगर डॉक्टर वो पहन कर आएंगे तो हम अलाउ करेंगे। रही बात डॉक्टर बिंदु को छुट्टी पर भेजने की तो उनकी निजी कुछ समस्या रही इसकी वजह से छुट्टी दी गई है। वह हमारे सीनियर डॉक्टर हैं हम उन्हें क्यों छुट्टी पर भेजेंगे।
VHP ने भी दिया धरना
अज्ञात व्यक्ति की धमकी का मामला शहर में सामने आने पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पी एम ओ कार्यालय पहुंचे और उनके ऑफिस के बाहर करीब आधा घंटा तक धरना दिया। बाद में पीएमओ और ADM को ज्ञापन देकर धमकी देने वाले और छात्रा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन ने जनाना अस्पताल और प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी है।
हिजाब को लेकर महिला डॉक्टर-इंटर्न स्टूडेंट में बहस:छात्रा बोली-हिजाब पहनकर ही ड्यूटी करूंगी; डॉक्टर ने कहा-चेहरा दिखाने में दिक्कत तो काम नहीं करना चाहिए
टोंक जिले के जनाना अस्पताल (MCH) में महिला डॉक्टर और इंटर्नशिप कर रही स्टूडेंट में हिजाब को लेकर बहस हो गई। महिला डॉक्टर ने छात्रा को ड्यूटी के दौरान हिजाब नहीं पहनने के लिए कहा। इस पर छात्रा ने धार्मिक आस्था का विषय बताकर हिजाब में ही ड्यूटी करने की बात कही। (पढ़ें पूरी खबर)