Dividers will be built on 80 feet wide roads in Jaipur | जयपुर में 80 फीट चौड़ी सड़कों पर…

जेडीसी आनंदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक।
जयपुर में 80 फीट से ज्यादा चौड़ी सड़कों पर अब डिवाइडर बनाया जाएगा। गुरुवार को जेडीसी आनंदी की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया गया। इसके साथ ही शहर में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को करने के लिए कई अहम
.
बैठक में जेसीटीएसएल द्वारा वर्तमान में संचालित बसों हेतु 150 नवीन बस शेल्टर्स निर्माण हेतु परिवहन विभाग, नगर निगम, जेसीटीएसएल और पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे करवाने का फैसला किया गया। वहीं जेसीटीएसएल द्वारा 300 इलेक्ट्रिक बसों हेतु 45 हजार वर्गमीटर भूमि की मांग रखी गई। इसके साथ ही शहर में यातायात के सुगम संचालन के लिए 80 फीट और अधिक चौडाई की सडकों पर यातायात पुलिस की अभिशंषा पर डिवाइडर लगाने का फैसला किया गया।
बैठक में जेडीसी ने यातायात सुधार के लिए मुख्य सड़कों – दुर्गापुरा पुलिया से महारानी फार्म, विजय पथ, पटेल मार्ग और स्वर्ण पथ, महेश नगर, देवी नगर, किंग्स रोड, शांति नगर, गोपालपुरा से जनपथ क्रॉसिंग पर डिवाइडर लगाने और मीडियन लगाने के निर्देश दिए। वहीं संस्थान पथ (आरआईसी रोड) की चौडाई बढाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही हीरापुरा बस टर्मिनल पर बस स्टैंड को ट्रांसफर करने के निर्देश दिए।
बैठक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंट्रोल्ड ट्रैफिक सिग्नलों को अपग्रेड करने का फैसला किया गया। जिसके लिए ट्रेफिक सिंग्नलों की डिटेल उपायुक्त पुलिस (ट्रैफिक) से हासिल कर बजट के लिए प्रस्ताव गृह विभाग को भेज दिया गया है।
बैठक में रामबाग सर्किल की तर्ज पर शहर के अन्य प्रमुख चौराहों और तिराहों पर भी ट्रैफिक पोल इलूमिनेशन लगाने का फैसला किया गया। जिसमें ट्रैफिक सिग्नल के साथ ट्रैफिक पोल भी उसी रंग की लाईट में दिखाई देने से वाहन चालकों को दूर से ही सिग्नल नजर आता हैं। फर्स्ट फेज में पोल इलूमिनेशन हेतु ऑक्टापोल सिग्नल एसएलकट चौराहा, ओटीएस चौराहा, बजाज नगर तिराहा, गणेश मंदिर चौराहा, राजस्थान यूनिवर्सिटी, पोलो सर्किल, सोडाला चौराहा, 200 फिट बाईपास, गोपालपुरा चौराहा, रिद्वी सिद्वी चौराहा, धोबीघाट सर्किल पर लगवाए जाएंगे।