हद से वायलेंट होंगी ये 4 फिल्में, जानें कब सिनेमाघरों में देंगी दस्तक

इस साल के आखिरी कुछ महीनों में एंटरटेनमेंट का सैलाब आने वाला है. आने वाले दिनों में सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होंगी. इसी लिस्ट में कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जो हद से ज्यादा वॉयलेंट होने वाली है.
इन फिल्मों का वायलेंस देख कांप उठेगी आपकी रूह
इस साल की सबसे खूंखार फिल्में जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. जबरदस्त स्टोरीलाइन, दमदार स्टारकास्ट के साथ बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी आपको पलक ना झपकाने पर मजबूर कर देंगी. इस साल रिलीज होने वाली कुछ वायलेंट फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं-
इन फिल्मों का वायलेंस देख कांप उठेगी आपकी रूह
इस साल की सबसे खूंखार फिल्में जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. जबरदस्त स्टोरीलाइन, दमदार स्टारकास्ट के साथ बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी आपको पलक ना झपकाने पर मजबूर कर देंगी. इस साल रिलीज होने वाली कुछ वायलेंट फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं-
• सालार 2
प्रभास की दमदार एक्शन पैक्ड फिल्म सालार 2 इस साल थिएटर्स में भूचाल ले आएगी. रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि ये फिल्म इस साल की खूंखार फिल्मों में से एक होने वाली है. मेकर्स प्रभास के फैंस के लिए ये जबरदस्त गिफ्ट लेकर आने वाले हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. इस फिल्म के दमदार एक्शन सीन्स देखकर आपकी रूह कांप उठेगी.
• बागी 4
टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म बागी 4 को लेकर भी इस वक्त काफी चर्चा है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ हरनाज संधू, सोनम बाजवा और संजय दत्त भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. ये एक्शन पैक्ड फिल्म इस साल 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
• धुरंधर
रणवीर सिंह इस साल अपनी जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे. जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक और पोस्टर रिलीज हुआ है फैंस के बीच ये फिल्म काफी बज बना रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म साल के आखिर में यानी 5 दिसंबर को रिलीज होगी. इस सुपर एक्शन फिल्म में अभिनेता के साथ सारा अर्जुन रोमांस करते नजर आएंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म भारत और पाकिस्तान के आपसी मतभेद के बीच एक सीक्रेट मिशन की कहानी है.
• एनिमल 2
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल में भी कमाल के एक्शन सीक्वेंस देखने को मिले थे. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित ये फिल्म ब्लॉकबस्टर थी. इस फिल्म की सफलता के बाद अब मेकर्स इसके अगले पार्ट का भी ऐलान किया था. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसके रिलीज डेट की कोई पुष्टि नहीं हुई है. फैंस पिछले 2 सालों से इस धमाकेदार मूवी के अगले पार्ट का इंतजार कर रहे हैं.