सालार-एनिमल से कुली-मार्को तक, सबमें एक चीज थी कॉमन, बॉक्स ऑफिस पर इसीलिए बरसी आग

सिनेमाघरों में यूं तो हर साल सैकड़ों फिल्में रिलीज होती है लेकिन उनमें से कुछ चुनिंदा फिल्में ही दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना पाती है. इसी लिस्ट में सालार, एनिमल, मार्को, हिट: द थर्ड केस जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. इन पांच फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर आग बरसाई थी. क्या है इसके पीछे की वजह? आइए जानते हैं पूरी बात.
क्या है इन फिल्मों का ब्लॉकबस्टर सीक्रेट?
इन 5 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. आइए एक-एक कर जानते हैं क्या रही इन फिल्मों की खासियत
• सालार– साउथ के पॉपुलर एक्टर प्रभास की ये फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन को भी लीड रोल में देखा गया था. 270 करोड़ में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 617.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म में प्रभास का पावर पैक्ड परफॉर्मेंस और जबरदस्त एक्शन देखने को मिला.
• एनिमल– रणबीर कपूर की ये फिल्म उनके करियर की सबसे इंटेंस फिल्मों में से एक है. फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट ने अपने परफॉर्मेंस से ऑडियंस की खूब तारीफे लूटी थीं. 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 915 करोड़ का कलेक्शन किया था. रणबीर कपूर के एक्शन और स्टोरीलाइन की सराहना हुई थी.
• कूली– रजनीकांत की हालिया रिलीज हुई फिल्म इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. 350 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक 7 दिनों में 429.75 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म में रजनीकांत के एक्टिंग की बहुत तारीफ हो रही है. रजनीकांत के अलावा इस फिल्म में पूजा हेगड़े, श्रुति हासन, नागार्जुन समेत कई स्टार्स के बेहतरीन भूमिकाएं देखने मिली.
•मार्को– उन्नी मुकुंदन स्टारर ये मलयालम फिल्म पिछले साल रिलीज हुई है. महज 30 करोड़ के बजट पर बनाई गई इस एक्शन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 102.55 करोड़ का कुल कलेक्शन किया था. क्रिटिक्स ने फिल्म के एक्शन और सिनेमेटोग्राफी की जमकर तारीफ की थी.
• हिट: द थर्ड केस– साउथ के पॉपुलर एक्टर नानी ने इस फिल्म में अर्जुन सरकार की भूमिका निभाई थी. कोईमोई के रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्डवाइड इस फिल्म का कलेक्शन 109.09 करोड़ रहा. बजट की बात करें तो इस मूवी को 70 करोड़ की लागत से बनाया गया था. शुरुआत से लेकर अंत तक ये फिल्म आपको बांधे रखेगी. इंटेंस एक्शन सीन्स देखकर ऑडियंस काफी इंप्रेस हुए थे.
क्या था इन फिल्मों में कॉमन?
इन पांचों फिल्मों में जो चीज कॉमन थी वो है इन फिल्मों में दिखाया गया इंटेंस एक्शन सीन्स. इन फिल्मों के एक्शन सीक्वेंस हद से ज्यादा वायलेंट थे लेकिन फिर भी ऑडियंस ने इक फिल्मों को काफी पसंद किया. इसके अलावा जो इनमें कॉमन है वो ये है कि इन सभी फिल्मों को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया है.