Protests took place on the second day of the young man’s suspicious death | युवक की संदिग्ध मौत…

चित्तौड़गढ़ जिले के साड़ास थाना इलाके में बुधवार को युवक के संदिग्ध मौत के मामले में गुरूवार को भी प्रदर्शन हुआ। दिन भर प्रदर्शन के बाद शाम को ASI सहित 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। गुरुवार के प्रदर्शन में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजन
.
ग्रामीणों का आक्रोश, हत्या की धाराएं जोड़ने की मांग
गुरुवार को जब ग्रामीणों को पता चला कि पुलिस ने सिर्फ सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, तो उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में लोग बारिश के बावजूद साडास हॉस्पिटल के बाहर जमा हो गए। लोगों ने हत्या की आशंका जताई और सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने मौके पर भारी जाप्ता तैनात कर दिया।
जनप्रतिनिधियों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भैरूलाल जाट, जाट समाज जिलाध्यक्ष देवीलाल जाट और प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से निष्पक्ष और गहराई से जांच करने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यह मामला हत्या का है, तो सभी आरोपियों पर सख्त धाराओं में कार्यवाही की जाए।
बारिश में भी डटे रहे ग्रामीण
गुरुवार को तेज बारिश के बावजूद ग्रामीण अस्पताल के बाहर डटे रहे। वे पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और कार्रवाई की मांग करते रहे। ग्रामीणों का कहना था कि घटना में शामिल सभी संदिग्धों और संबंधित एएसआई की भी जांच होनी चाहिए।
दोपहर बाद पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया और हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। इसके बाद शाम को कुल 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया। थानाधिकारी आजाद पटेल ने बताया कि मृतक के भाई डालचंद जाट की रिपोर्ट पर एएसआई भंवरलाल सहित 10 अन्य लोगों गिरधारी लाल, रतन, जमनालाल, भैरू, बालकिशन, नारायण लाल, नारायण (पुत्र गिरधारी), वदी, कालू और नारूलाल पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी
घटना को लेकर मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, वृताधिकारी प्रभुलाल कुमावत, डीएसपी शिवलाल टेलर, चंदेरिया थानाधिकारी सुनीता गुर्जर सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। इससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रही।
एएसआई भंवरलाल निलंबित, हॉस्पिटल में भर्ती
इस मामले में शामिल बताए जा रहे एएसआई भंवरलाल को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की सूचना के बाद उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिससे उन्हें भीलवाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।