एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच रद्द हुआ तो BCCI को होगा 1500 करोड़ का नुकसान, होश उड़ा देगी…

एशिया कप नजदीक आ रहा है, जिसका आयोजन 9-28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा. पिछले दिनों ‘एशिया कप’ से ज्यादा उसमें होने वाला भारत-पाकिस्तान मैच चर्चा में बना रहा है. भारत सरकार ने जब इस मैच के लिए मंजूरी दी तो पूरे देश भर में हंगामा मच गया, संसद में भी यह मुद्दा उठाया गया. मांग ने जोर पकड़ा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद आखिरकार कैसे टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ खेलने की अनुमति दी जा सकती है. अभी तक इस मैच को रद्द करने की कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन भारत-पाक एशिया कप मैच रद्द होता है, तो BCCI को भारी भरकम नुकसान झेलना पड़ सकता है.
BCCI को 1500 करोड़ का नुकसान
एक BCCI अधिकारी खुलासा कर चुका है कि अगले 4 एशिया कप के लिए ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 170 मिलियन डॉलर की रकम में पहले ही बेचे जा चुके हैं, जो भारतीय मुद्रा में करीब 1500 करोड़ रुपये के बराबर है. यह समझ पाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है कि बीसीसीआई को इतनी मोटी रकम मिलने की एक वजह भारत बनाम पाकिस्तान मैच भी है.
खबरों के मुताबिक भारत-पाकिस्तान मैचों में 10 सेकेंड के विज्ञापन का एक स्लॉट 25-30 लाख रुपये में बिकता है. वहीं अन्य मैचों के लिए यह रकम आधी से भी कम हो जाती है. इससे साफ पता चलता है कि भारत-पाकिस्तान मैच BCCI के लिए बड़े मुनाफे का जरिया है. इसलिए अगर एशिया कप 2025 का मैच रद्द कर दिया जाता है तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को कई सौ करोड़ रुपयों का नुकसान होगा.
भारत सरकार लाई है नई नीति
भारत-पाकिस्तान मैच पर मचे घमासान के बीच भारत सरकार नई नीति लेकर आई है. नई नीति के तहत भारत किसी भी खेल में द्विपक्षीय सीरीज में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा और ना ही ऐसी स्थिति में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत आने की अनुमति देगा. वहीं अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई जाएगी.
यह भी पढ़ें:
मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन बोल्डनेस में हॉलीवुड एक्ट्रेसेस से भी आगे, देखें 7 कातिलाना तस्वीर