Firing on a youth who went to buy grocery items/Bharatpur/Deeg/Kumher/Saint Village/Firing | पर…

परचून का सामान लेने गए युवक पर 3 बदमाशों ने की फायरिंग।
डीग जिले के कुम्हेर थाना इलाके में तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को जान से मारने के लिए 6 राउंड फायरिंग की, युवक वहां से अपनी जान बचाकर भागा। युवक का पिता घटना स्थल से कुछ दूरी पर चाट पकोड़ी का ठेला लगाता है। युवक परचून का सामान लेने गया था। तभी बद
.
परचून का सामान ले रहे युवक पर फायरिंग
वीरेंद्र निवासी सैंत गांव थाना कुम्हेर ने FIR दर्ज कराते हुए बताया कि मैं सैंत चौराहे पर चाट पकड़ी का ठेला लगाता हूं। कल शाम करीब 9 बजे चौराहे पर एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आये। उन्होंने बाइक को चौराहे की तरफ घुमाया। जिसके बाद सिनसिनी रोड़ की तरफ जाकर उसमें से एक युवक ने हवा में तीन फायर किए। उसी समय मेरा लड़का कुणाल सिनसिनी रोड़ पर स्थित परचून की दुकान से सामान लेने गया था।
युवक के हाथ में आई चोट
उसके बाद बाइक सवार युवक ने मेरे लड़के को जान से मारने की नियत से तीन फायर और किए। जिससे मेरे लड़के कुणाल के लेफ्ट हाथ पर चोट लग गई। तभी कुणाल वहां से भागकर मेरी ठेले पर आया। अगर कुणाल वहां से नहीं आता तो, बाइक सवार बदमाश मेरे लड़के को जान से मार देते। गोलियों की आवाज सुन मौके पर काफी लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों को इकठ्ठा होता देख तीनों युवक बाइक लेकर वहां से भाग गए। तीनों युवकों को वीरेंद्र और कुणाल नहीं जानता है।