125 complaints were heard in the district level public hearing | जिला स्तरीय जनसुनवाई में 125…

हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में 125 से अधिक परिवाद दर्ज किए गए।
हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में चली जनसुनवाई में 125 से अधिक परिवाद दर्ज किए गए।
.
जनसुनवाई में श्रमिक विभाग की छात्रवृत्ति योजनाओं में अनियमितता का मामला सामने आया। नोहर क्षेत्र में मनरेगा मेटों द्वारा फर्जी हाजिरी की शिकायत मिली। दीपलाना के कुलवंत ने श्रमिक विभाग की छात्रवृत्ति में बिचौलियों की भूमिका की शिकायत की। कलेक्टर ने पुलिस को विस्तृत जांच के आदेश दिए।
मनरेगा में फर्जी हाजिरी के मामले में नोहर के ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ सहायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है। संबंधित मेट को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। एकाउंट्स टीम वसूली का आकलन कर रही है।
जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में पिछले 10 प्रकरणों पर चर्चा हुई। मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से वित्तीय संतृप्ति अभियान, डिजिटल क्रॉप सर्वे और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को ईमानदारी से कार्य करने और महिला कर्मचारियों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल की भी समीक्षा की।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया, एडीएम उम्मेदीलाल मीना, जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई, एसडीएम मांगीलाल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।