‘2026 के तमिलनाडु चुनाव में नहीं करेंगे DMK और BJP से गठबंधन’, TVK चीफ विजय थलापति का ऐलान

अभिनेता विजय की तमिलागा वेट्ट्री कल्याणगम (TVK) पार्टी अगले साल तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पदार्पण करेगी. पार्टी के दूसरे राज्य सम्मेलन में मदुरै में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विजय ने संकेत दिए कि उनकी पार्टी कई सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
गठबंधन की संभावना खारिज
विजय ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी न तो सत्ता में मौजूद DMK के साथ गठबंधन करेगी और न ही बीजेपी के साथ. उन्होंने कहा कि TVK पूरी तरह अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी.
विपक्ष और राजनीतिक प्रतिद्वंदी
विजय ने पार्टी के “केवल वैचारिक विरोधी” के रूप में बीजेपी और “केवल राजनीतिक विरोधी” के रूप में DMK को नामित किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि 2026 का चुनाव तमिलनाडु में केवल DMK और TVK के बीच होगा.
जनता को संदेश
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रशंसक मौजूद थे और विजय ने अपनी पार्टी की स्वतंत्र चुनाव लड़ने की रणनीति का संदेश दिया, जिसमें किसी भी बड़े दल से गठबंधन करने का कोई इरादा नहीं है.