Congress demonstrated in Bundi | बूंदी में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन: फसल मुआवजे की मांग और…

बूंदी के इंदरगढ़ में कांग्रेस ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया।
बूंदी के इंदरगढ़ में कांग्रेस ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन भारी बारिश से हुए फसल नुकसान और स्मार्ट मीटर के विरोध में किया गया।
.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील क्षेत्र के गांवों में बारिश से नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराने की मांग की। किसानों को ऑनलाइन सर्वे रिपोर्ट अपलोड करने में परेशानी हो रही है। कार्यकर्ताओं ने पटवारी से खराबे का सर्वे कराने की मांग रखी। स्मार्ट मीटर को लेकर भी विरोध जताया गया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं को परेशान कर रही है।
प्रदर्शन के दौरान पार्टी में गुटबाजी भी सामने आई। विरोध प्रदर्शन के पोस्टर में लोकसभा प्रत्याशी रहे प्रह्लाद गुंजल और पूर्व विधायक रामनारायण मीणा की फोटो नहीं लगाई गई। इस मुद्दे को कार्यकर्ताओं ने बैठक में भी उठाया। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं में तू-तू मैं-मैं हुई। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।