राज्य

Rajasthan Kota NIT semester studies will start between 23 August and 1 September: Triple IT…

देश के एनआईटी ट्रिपलआईटी की सीएसएबी काउंसलिंग के अंतिम राउंड सीट आवंटन के बाद अब एनआईटी ट्रिपलआईटी में प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में है। आईआईटी में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू हो चुकी है और अब एनआईटी ट्रिपलआईटी की पढ़ाई शुरू होने वाली है।

.

एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि ज्यादतर एनआईटी एवं ट्रिपलआईटी की पहले सेमेस्टर की क्लासेस 23 अगस्त से 1 सितम्बर के मध्य प्रारंभ होने वाली है। इनमें भी अधिकांश एनआईटी एवं ट्रिपलआईटी की पहले सेमेस्टर की पढ़ाई 23 से 26 अगस्त के मध्य ही प्रारम्भ होने जा रही है। एनआईटी एवं ट्रिपलआईटी की वेबसाइट पर जाकर ही अपनी क्लासेज की पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी साथ ही स्टूडेंट्स को सीएसएबी काउंसलिंग के अंतिम राउंड में आवंटित कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ही अपनी कॉलेज की फाइनल प्रवेश प्रकिया की समस्त जानकारी प्राप्त करनी होगी।

प्रत्येक एनआईटी ट्रिपलआईटी की अपनी अलग -अलग प्रवेश औपचारिकताएं है। कुछ एनआईटी ने अपनी वेबसाइट पर एडमिशन लिंक दे दिए है जिन पर जाकर स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रशन कर शेष फीस का भुगतान करना होगा। स्टूडेंट्स को फिजिकल रिपोर्टिंग कर फाइनल प्रवेश प्रक्रिया ना करने पर स्टूडेंट्स की आवंटित सीट स्वतः निरस्त कर दी जाएगी। विद्यार्थियों की जोसा एवं सीएसएबी काउंसलिंग के दौरान जमा कराई गई सीट असेप्टेंस फीस, आंशिक प्रवेश फीस एवं इंस्टीट्यूट एडमिशन फीस आवंटित कॉलेजों की फीस में समायोजित कर दी जाएगी।

7 लाख 41 हज़ार 304 रैंक पर एनआईटी एवं 2 लाख 7 हजार 984 पर ट्रिपलआईटी

आहूजा के ने बताया कि सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग के तीसरे राउण्ड सीट आवंटन के बाद जारी किये गए आकड़़ों के अनुसार ओपन से 7 लाख 41 हज़ार 304 रैंक के स्टूडेंट्स को जेंडर न्यूट्रल पूल से एनआईटी का आवंटन हुआ है, जिसे एनआईटी अगरतला में होमस्टेट कोटे से एमएससी फिजिक्स ब्रांच का आवंटन हुआ। वहीं फीमेल पूल से ओपेन में एनआईटी की क्लोजिंग रैंक 5 लाख 15,709 रही। छात्रा को एनआईटी श्रीनगर की मेटेलर्जिकल ब्रांच जम्मू युटी कोटे से मिली। साथ ही ट्रिपलआईटी की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 2 लाख 7 हजार 984 एवं फीमेल पूल से 3 लाख 825 रही। इन्हे ट्रिपलआईटी मणिपुर की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच आवंटित हुई। जीएफटीआई की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 13 लाख 43,430 एवं फीमेल पूल से 10 लाख 82,121 रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button