जब अभिनव के पास रुबीना को बर्थडे पर गिफ्ट देने के लिए नहीं थे पैसे, नेशनल टेलीविजन पर याद किए…

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला टीवी के पावर कपल्स में से एक हैं. ये कपल बिग बॉस में साथ में आ चुका है. जिसकी ट्रॉफी रुबीना अपने घर लेकर गई थीं. बिग बॉस के बाद ये कपल एक बार फिर साथ में नजर आ रहा है. रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला नजर आ रहे हैं. दोनों शो में ढेर सारी मस्ती करते हैं. शो का एक प्रोमो आया है जिसमें अभिनव इमोशनल होते नजर आ रहे हैं.
रुबीना और अभिनव की दो बेटियां हैं. दोनों अपनी बेटियों के साथ खूब समय बिताते हैं. बेटियों को अच्छी परवरिश देने के लिए रुबीना और अभिनव ने बच्चों को नानी के पास हिमाचल में भेजा हुआ है. जहां पर दोनों की परवरिश होती हैं. शो के प्रोमो में रुबीना अपने बर्थडे के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. कैसे वो अभिनव पर टैंट्रम शो करती थीं.
रो पड़े अभिनव
वीडियो में अचानक से अभिनव रो पड़ते हैं और कहते हैं मैं नहीं बोल सकता. फिर रुबीना कहती हैं- ‘हम दोनों एक-दूसरे का बर्थडे बहुत स्पेशल बनाते हैं. तो ये एक गिफ्ट बैग लेकर आए और बोला हैप्पी बर्थडे. उसे एक्सेप्ट करने की बजाय मैंने टैंट्रम शो करना शुरू कर दिया. ये क्या है और अभिनव ने कहा- रुबीना इस बार पैसे नहीं थे. उस चीज ने मुझे इतना समझाया कि हम इतनी गलत जगह एक्सपेक्टेशन रखते हैं. जितने भी ब्रांडेड बैग्स हैं जिनकी कीमत लाखों में है वो अलग रखे होते हैं और जो इन्होंने बैग दिया था वो अलग से जिपलॉक में टाइट करके रखा हुआ है. प्यार इन सब छोटी-छोटी चीजों में होता है.’ उसके बाद वो अभिनव को हग करती हैं.
फैंस ने किए कमेंट
रुबीना और अभिनव की इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- रुबीना तुम लकी हो कि तुम्हे अभिनव जैसा पति मिला है. वहीं दूसरे ने लिखा-रुबीना केयरिंग और अंडरस्टैंडिंग वाइफ है.
ये भी पढ़ें: अरिजीत सिंह की दौलत करोड़ों में, फिर भी जीते हैं बेहद सिंपल लाइफ, जानें सब कुछ