World Population: दुनिया में किस धर्म के लोगों की कितनी जनसंख्या, जानें हिंदू से लेकर मुस्लिमों…

दुनिया की लगभग 85 फीसदी आबादी किसी न किसी धर्म से जुड़ी हुई है. इसका मतलब है कि धार्मिक विश्वास और परंपराएं आज भी मानव समाज के केंद्र में हैं. चाहे वह ईसाई धर्म हो, इस्लाम, हिंदू धर्म. सभी मिलकर पूरी दुनिया की संस्कृति और राजनीति को गहराई से प्रभावित करते हैं.
धर्म केवल विश्वास का विषय नहीं है, बल्कि यह सामाजिक संरचना, जीवनशैली और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर भी असर डालता है. धर्मों की वैश्विक जनसंख्या का अध्ययन करना यह समझने के लिए महत्वपूर्ण है कि आने वाले समय में दुनिया किस दिशा में जाएगी.
worldpopulation review की रिपोर्ट के मुताबिक ईसाई धर्म दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है. 2020 में इसके अनुयायियों की संख्या लगभग 2.38 अरब थी. ईसाई धर्म दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है. यह पूरी दुनिया की कुल आबादी का लगभग 31% हिस्सा है.
ईसाई धर्म यूरोप, अमेरिका और अफ्रीका में प्रमुख है. ईसाई धर्म में अलग-अलग आस्था से जुड़े लोग हैं, जिसमें कैथोलिक, प्रोटेस्टेंट और ईस्टर्न ऑर्थोडॉक्स शामिल हैं. इनकी धार्मिक परंपराएं और उपासना पद्धतियां अलग-अलग होने के बावजूद सभी यीशु मसीह के संदेश पर आधारित हैं.
दुनिया में इस्लाम दूसरा सबसे बड़ा धर्म. इस्लाम अनुयायियों की संख्या के हिसाब से दूसरे स्थान पर है. इसके अनुयायियों की संख्या 1.91 अरब है. यह दुनिया की कुल आबादी का लगभग 25% हिस्सा है.
इस्लाम के अनुयायी मुख्य रूप से मध्य एशिया, मध्य-पूर्व, इंडोनेशिया, पाकिस्तान और अफ्रीका में पाए जाते हैं. जनसंख्या शोधकर्ताओं का अनुमान है कि 2050 तक इस्लाम ईसाई धर्म के बराबर पहुंच जाएगा. इसका कारण मुस्लिम बहुल देशों में उच्च जन्म दर को माना जा रहा है.
हिंदू धर्म दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म है. यहां हिंदू धर्म मानने वालों की संख्या 1.16 अरब है. विश्व में इसकी साझेदारी लगभग 15 फीसदी है. मुख्य रूप से भारत और नेपाल में हिंदू धर्म का पालन होता है.
हिंदू धर्म को सनातन धर्म भी कहा जाता है. यह वेद, उपनिषद, गीता और पुराण जैसी ग्रंथ परंपराओं पर आधारित है और इसका प्रभाव योग, ध्यान और संस्कृति के माध्यम से पूरी दुनिया में फैला है.
दुनिया में चौथा सबसे बड़ धर्म बौद्ध है. इसकी स्थापना गौतम बुद्ध ने की थी और इसका मूल भारत में है. इसको मानने वालों की संख्या 50.7 करोड़ है. इस धर्म को मानने वाले लोग चीन, जापान, थाईलैंड, श्रीलंका, म्यांमार और तिब्बत में रहते हैं.
बौद्ध धर्म अहिंसा, ध्यान और निर्वाण की अवधारणा पर केंद्रित है. यह विशेष रूप से पूर्वी एशिया की सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा है. इसके अलावा लोक धर्म को मानने वाले लोगों की जनसंख्या अच्छी-खासी है, जो खासकर समुदायों और जनजातियों में पीढ़ी-दर-पीढ़ी चली आ रही हैं. इसकी संख्या 43 करोड़ है. इसमें अफ्रीकी पारंपरिक धर्म, चीनी लोक धर्म, मूल अमेरिकी और ऑस्ट्रेलियाई आदिवासी आस्थाएं शामिल हैं.
दुनिया में दूसरे अन्य छोटे धर्म के लोग रहते हैं. ये वे हैं, जिनके अनुयायी संख्या में कम हैं, लेकिन सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण हैं. इसमें शिंतो (जापान), ताओ धर्म (चीन), सिख धर्म (भारत) और जैन धर्म (भारत) हैं. इनकी जनसंख्या मिलाकर 6.1 करोड़ है.
Published at : 21 Aug 2025 02:48 PM (IST)