इन 5 धमाकेदार ट्रैक की वजह से टीआरपी में अनुपमा है नंबर वन, तारक मेहता और क्योंकि को पछाड़ा

टीवी शो अनुपमा 2020 में शुरू हुआ था और तभी से ये शो टीआरपी रेटिंग्स में टॉप पर बना हुआ है. शो इस बार भी नंबर वन पर है. अनुपमा को फैंस बहुत पसंद करते हैं. शो की स्टोरीलाइन फैंस की फेवरेट है. शो में आए ट्विस्ट फैंस को शो से जोड़े रखते हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में.
अंश-प्रार्थना की शादी
इन दिनों शो में समर के बेटे अंश और प्रार्थना की शादी का ट्रैक चल रहा है. घरवाले उनकी शादी के फंक्शन सेलिब्रेट कर रहे हैं. शादी के फंक्शन अनुपमा के घर यानी शाह हाउस में हो रहे हैं. प्रार्थना की फैमिली इस शादी से खास खुश नहीं हैं. हालांकि, कुछ लोग शादी का हिस्सा बन रहे हैं. शादी में आए दिन नए-नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं, जो फैंस को पसंद आ रहे हैं. वहीं शो में मोटीबा प्रार्थना से उसका बच्चा भी छीनना चाहती है और अनुपमा को ये बर्दाश्त नहीं है.
पराग का बिजनेस होगा बर्बाद
वहीं शो पराग की हालत भी खराब है. दरअसल, प्रार्थना का एक्स पति पराग का बिजनेस बर्बाद कर देगा. इसी वजह से पराग की हालत खराब है. वो फूटफूटकर रोता है और ये अनुपमा देख लेती है.
माही का शादी को लेकर ड्रामा
माही पति की मौत के बाद टूट गई है. वो खुद को सुहागन के तौर पर देखना चाहती है. अंश और प्रार्थना की हल्दी में वो सिंदूर लगाकर और मंगलसूत्र पहनकर ड्रामा करती है. वो अनुपमा को धक्का देती है और उस पर इल्जाम लगाती है. इसके बाद अनुपमा माही को मनाती है. दोनों का इमोशनल ब्रेकडाउन फैंस को भी इमोशनल कर देता है. आने वाले एपिसोड में माही की शादी को लेकर भी ट्रैक देखने को मिल सकता है.
राही-अनुपमा का मिलन
शो में काफी समय से दिखाया जा रहा है कि राही अनुपमा से नफरत करती है और अच्छे से बर्ताव नहीं करती हैं. दोनों के बीच की खटपट और प्यार को फैंस पसंद करते हैं. शो में अब अनुपमा और राही का मिलन दिखाया जाएगा. अंश और प्रार्थना की शादी के दौरान अनुपमा के दुपट्टे में आग लग जाती है, राही ये देखकर उन्हें बचाने आती है. वो अनुपमा को गले लगाती है और कहती है मम्मी अगर आपको कुछ हो जाता तो मेरा क्या होता.
अनुपमा का डांस कॉम्प्टिशन
अंश और प्रार्थना की शादी के प्लॉट के साथ-साथ अनुपमा के डांस कॉम्प्टिशन को लेकर भी फोकस किया जा रहा है. उनकी शादी के बाद डांस कॉम्प्टिशन होना है, अनुपमा इसकी तैयारियों में लगी हैं.
ये भी पढ़ें- TRP: ‘अनुपमा’ के आगे ‘तुलसी’ हुई फेल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने लगाई लंबी छलांग, जानें टॉप 5 में किसने बनाई जगह