Annual convention of Scout Guide District Council in Karauli | करौली में स्काउट गाइड का वार्षिक…

करौली में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला परिषद का तृतीय वार्षिक अधिवेशन गुरुवार को आयोजित किया गया।
करौली में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला परिषद का तृतीय वार्षिक अधिवेशन गुरुवार को आयोजित किया गया। जिला परिषद उपाध्यक्ष इंदु देवी जाटव ने अध्यक्षता की। जिला शिक्षा अधिकारी इंद्रेश तिवारी मुख्य अतिथि रहे।
.
इंदु देवी जाटव ने कहा कि स्काउट गाइड गतिविधियां बच्चों में संस्कार और अनुशासन विकसित करती हैं। मुख्य अतिथि इंद्रेश तिवारी ने स्काउट गाइड द्वारा चलाए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की सराहना की। उन्होंने पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी का आह्वान किया।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त भरतपुर गिर्राज गर्ग ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों पर चर्चा की। जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने बजट और ऑडिटर की नियुक्ति प्रस्तुत की। सीओ स्काउट करौली ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सीओ गाइड निरमा मीणा ने गाइड विभाग की गतिविधियों का प्रतिवेदन रखा।
कार्यक्रम में कमिश्नर बेसिक कोर्स पूर्ण करने वाले सहायक जिला कमिश्नरों को सम्मानित किया गया। हिमालय बुड वेज प्राप्त करने वाले स्काउट मास्टर्स को पार्चमैंट और बैज दिए गए। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीमा जादौन, बीईईओ नादौती कमलराम मीणा और एसीबीईईओ रजनी गोयल सहित अन्य शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलेभर से स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन और रोवर-रेंजर कार्यक्रम में शामिल हुए। अतिथियों का स्काउट गाइड परंपरा के अनुसार स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया।