‘संस्कारी बहू’ बनकर थक गई थीं जिया मानेक, शो छोड़ने के बाद करियर हुआ तबाह

बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत तक तमाम ऐसे सितारे हैं जिनका एक फैसला उनके करियर के लिए गलत साबित हुआ और आज वे लाइमलाइट से दूर है. जिया मानेक भी उन्हीं में से एक हैं. जिया ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू के किरदार से खूब सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि आज उनके पास कोई सीरियल नहीं है. चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं जिया ने आखिर ऐसा कौन सा फैसला लिया था जो उनके करियर पर भारी पड़ा था.
जिया ने गोपी बहू के किरदार में दर्शकों के दिलों पर किया था राज
बता दें कि जिया ने साल 2010 में “साथ निभाना साथिया” से टेलीविज़न पर शुरुआत की थी. इस सीरियल में उन्होंने ‘गोपी बहू’ का किरदार निभाया. यह शो जल्द ही घर-घर में मशहूर हो गया और इसी के साथ जिया ने अपने ‘गोपी बहू’ के किरदार से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. वह 2010 से 2012 तक, वह इस शो का एक अहम हिस्सा रहीं थीं और गोपी बहू कई लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन गईं, ठीक वैसे ही जैसे हाल के दिनों में अनुपमा जैसे किरदारों ने किया है.
संस्कारी बहू की इमेज से थक गई थीं जिया मानेक
अपनी सफलता के बावजूद, जिया खुद को गोपी बहू की छवि में फंसा हुआ पाती थीं. कई फैंस उन्हें सिर्फ़ इसी किरदार से जोड़ते थे, जिससे उनके लिए दूसरी भूमिकाओं में ढलना मुश्किल हो गया. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा था कि अक्सर फैंस उन्हें जिया के बजाय गोपी कहकर बुलाते थे. इस टाइपकास्टिंग की वजह से वे अपना टैलेंट नहीं दिखा पा रही थीं. साथ निभाना साथिया 7 साल तक चला था, लेकिन इस शो में 2 साल तक जिया मानेक ने गोपी बहू का किरदार निभाया था.
झलक दिखला जा करने के चलते छोड़ना पड़ा था शो
2012 में, जिया ने अपनी गोपी बहू वाली छवि से अलग होने के लिए डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में हिस्सा लेने की कोशिश की। हालाँकि, साथ निभाना साथिया के साथ उनके कॉन्ट्रेक्ट ने उन्हें अन्य प्रोजेक्ट्स में काम करने से रोक दिया. अलग-अलग भूमिकाएंनिभाने की उनकी इच्छा के बावजूद, निर्माताओं ने यह कहते हुए उनकी रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया कि किसी अन्य शो में उनके शामिल होने से उनकी बनी हुई इमेज को नुकसान पहुंचेगा. हालांकि जिया ने झलक दिखला जा में हिस्सा लिया और इस चक्कर में वे अपने शो “साथ निभाना साथिया” के मेकर्स से पंगा ले बैठीं. और उन्हें ये शो छोड़ना था.
जिया ने क्यों डास रियलिटी शो में लिया था हिस्सा
जिया ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उन्होंने डांस शो में हिस्सा क्यों लिया था. उन्होंने बताया था कि वे संस्कारी बहू की इमेज से ऊब गई थीं और उन्होंने इससे बाहर निकलने के लिए ही डांस रियलिटी शो का ऑफर एक्सेप्ट किया था. हालांकि मेकर्स नहीं चाहते थे कि वह शो छोड़े लेकिन जिया अपनी बहू वाली इमेज से बाहर आना चाहती थीं. जिया के इस फैसले से शो को तो नुकसान हुआ ही वहीं एक्ट्रेस के करियर का भी बंटाधार हो गया था.
‘जिया और गोपी बहू में है डिफरेंस’
वहीं ब्रूट को दिए एक इंटरव्यू में जिया ने कहा था कि गोपी बहू के किरदार से भी आगे लोगों को आपको देखना चाहिए. क्योंकि मैं प्रोफेशन के नाते एक एक्टर हूं और किरदार में जान फूंकना मेरी जॉब है और मैं लिमिटेड नहीं हूं. जिया और गोपी बहू में बहुत बड़ा डिफरेंस है. जिया के तौर पर मुझमे गोपी जैसा कुछ नहीं है. मैं कहीं भी उसके क्लोज भी नहीं हूं. जो लोग मेरे इनर सर्कल में हैं वो जानते हैं मैं बहुत शैतान और मस्तीखोर हूं. यहां तक कि जो आदमी मुझसे मॉल में मिलते हैं और मेरी तरफ देखते हैं और कहते हैं कि अरे गोपी बहू और जब मैं उनसे बात करती हूं तो वे शॉक्ड हो जाते है.
यहां तक कि कई बार जो लोग मेरे पास काम के लिए आते हैं तो वे एक्सपेक्ट करते हैं कि मैं गोपी बहू जैसा आंसर करूं और उसी की तरह एक्ट करूं. लेकिन मैं जिया बनकर ही बात करती हूं तो वे पीछे हट जाते हैं और अनकंफर्टेबल दिखते हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि वे गोपी बहू से बात करने जा रहे हैं. यहां तक कि मॉल में भी जब लेडीज मुझसे मिलती हैं और कहती हैं कि अपने बेटे के लिए हमें आप जैसी बहू चाहिए तो मैं कहती हूं आप गोपी के बारे में कह रही हैं या जिया. क्योंकि जिया गोपी जैसी बिल्कुल नहीं है. यहां तक कि लोग मुझे साड़ी की बजाय वेस्टर्न कपड़ों में देखकर शॉक्ड हो जाते थे.
हुक्का बार विवाद
अप्रैल 2012 में एक स्कैंडल में शामिल होने के बाद जिया के करियर को बड़ा झटका लगा था. परिवार और दोस्तों के साथ हुक्का बार में खाना खाते समय, पुलिस ने रात 2 बजे छापा मारा, जिसके बाद 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि सबूतों के अभाव में जिया को गिरफ्तार नहीं किया गया, लेकिन इस घटना ने मीडिया का ध्यान खींचा. शुरुआत में, उनकी पब्लिक रिलेशन टीम और चैनल ने उनका नाम खबरों से दूर रखने की कोशिश की, लेकिन मीडिया ने उनकी इनवॉल्वमेंट जगजाहिर कर दी थी. इससे उनका करियर एक तरह से चौपट ही हो गया था.