नोरा फतेही की ये हैं 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, एक्ट्रेस के हुस्न पर मर मिटेंगे

नोरा इस लुक में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहना है जिस पर सिल्वर स्टोन वर्क है, जो पूरे लुक को शाइनी बना रहा है. ब्लैक स्टॉकिंग्स और हाई हील्स उनके स्टाइल में और क्लास ऐड कर रहे हैं. ओपन हेयर और कॉन्फिडेंट पोज़ उनकी पर्सनालिटी को और ज्यादा स्टनिंग बना रहे हैं.
नोरा का यह लुक बेहद एलिगेंट और फ्रेश है. उन्होंने हल्के हरे रंग की साड़ी पहनी है जिस पर कलरफुल फूलों की डिज़ाइन बनी हुई है. ब्लाउज़ भी फ्लोरल पैटर्न वाला है, जो साड़ी से मैच कर रहा है. हल्का मेकअप, ओपन हेयर और सिम्पल ज्वेलरी उनके लुक को और निखार रही हैं.
इस लुक में नोरा का स्टाइल बिल्कुल मॉडर्न और क्लासी है. उन्होंने लाइट पेस्टल शेड का लॉन्ग कोट पहना है जिसे ब्लू डेनिम जींस और व्हाइट शर्ट के साथ पेयर किया है. हाथ में ब्राउन हैंडबैग उनके पूरे आउटफिट को स्टाइलिश बना रहा है. खुले बाल और न्यूड मेकअप के साथ यह सिटी स्टाइल लुक उन्हें स्मार्ट और ट्रेंडी वाइब दे रहा है.
इस लुक में नोरा का ट्रेडिशनल अवतार बेहद रॉयल और एलीगेंट है. उन्होंने रेड और बेज प्रिंटेड लहंगा पहना है जिसे हैवी ज्वेलरी और माथापट्टी से स्टाइल किया है. लंबे गजरे से उन्होंने अपने हेयरस्टाइल को सजाया है और उनके पूरे लुक में क्लासिक इंडियन टच है.
नोरा ने अपने इस लुक मे बेज कलर का पैंट-सूट पहना है जो एक बहुत पावरफुल और स्टाइलिश लुक दे रहा है. हाथ में छोटा ब्राउन लूई वीटॉन बैग है, जो पूरे आउटफिट को लक्ज़री टच दे रहा है. यह लुक सिंपल और बहुत ही फैशनेबल है.
नोरा का ये लुक कैजुअल और कूल है. व्हाइट क्रॉप टॉप और लाइट ब्लू हाई वेस्ट जींस इस लुक को कम्फ़र्टेबल और स्टाइलिश बना रहा है. ऊपर से डेनिम जैकेट, न्यूड हील्स ने आउटफिट को क्लासी टच दिया है. हाथ में छोटा ब्राउनिश-ऑरेंज बैग, खुले बाल और नेचुरल मेकअप उनके स्टाइल को सिंपल और फ्रेश हैं.
इस लुक में नोरा ने बेहद ग्लैमरस और एलिगेंट अंदाज़ दिखाया है. उन्होंने ब्लैक बॉडी-हगिंग गाउन पहना है जिस पर शाइनी स्टोनवर्क किया गया है. शीयर डिटेलिंग और परफेक्ट फिट उनकी फिगर को हाइलाइट कर रही है. खुले बाल और सटल मेकअप उनके लुक को बैलेंस दे रहे हैं.
इस लुक में नोरा बेहद रॉयल और स्टाइलिश लग रही हैं. उन्होंने डार्क रेड लेदर कोट ड्रेस पहनी है. गोल्डन बटन, ब्लैक और गोल्ड डिटेलिंग वाला क्लच इस लुक को कॉम्प्लीट कर रहा है. खुले वेवी बाल और सटल मेकअप के साथ उन्होंने लुक को अपलिफ्ट किया है. यह लुक हाई-फ़ैशन वाइब दे रहा है.
इस लुक में नोरा का स्टाइल बेहद क्लासी और हाई-फ़ैशन है. उन्होंने ऑफ-शोल्डर ट्रेंच स्टाइल बेज आउटफिट पहना है, जो उन्हें एलीगेंट और मॉडर्न लुक दे रहा है. ब्लैक स्टॉकिंग्स और हाई हील्स से उन्होंने अपने लुक को कॉम्प्लीट किया. हाथ में गोल डिज़ाइन वाला बैग इस पूरे लुक में लक्ज़री टच दे रहा है. मिनिमल जूलरी, डार्क सनग्लासेस और मैसी बन हेयरस्टाइल उन्हें सॉफिस्टिकेटेड वाइब दे रहा है.
इस लुक में नोरा बेहद रॉयल और ड्रामैटिक लग रही हैं. उन्होंने डार्क ब्लू फर डिटेल्ड कोट ड्रेस पहना है. ब्लैक स्टॉकिंग्स और सिल्वर डिटेलिंग वाली हील्स, स्टेटमेंट रिंग और मिनिमल मेकअप उनके पूरे लुक को बैलेंस कर रहे हैं.
Published at : 21 Aug 2025 01:51 PM (IST)