लाइफस्टाइल

कमर तक चाहिए लंबे-काले और घने बाल तो इस रंग की कॉफी करें इस्तेमाल, फटाफट मिलेगा फायदा

Green Coffee For Hair Growth: कॉफी को लोग वजन घटाने, मूड फ्रेश करने और स्किन को चमकदार बनाने के लिए पीते हैं. क्या आपको पता है कि ये छोटी-सी फलियां आपके बालों के लिए भी कमाल की हैं. दरअसल, ग्रीन कॉफी से बालों को लंबा-काला और घना बनाया जा सकता है. बता दें कि ग्रीन कॉफी सिर्फ कच्ची, बिना भुनी हुई कॉफी बीन्स होती हैं. भूनी नहीं जाने के कारण इनमें मौजूद क्लोरोजेनिक एसिड, अमीनो एसिड और एंटीऑक्सिडेंट  बरकरार रहते हैं, जो स्कैल्प को नुकसान से बचाते हैं और बालों के रोम छिद्रों को जगाते हैं.  साथ ही, बालों को बढ़ाने में मदद करते हैं. आइए जानते हैं कि ये कैसे काम करती हैं?

बालों के लिए बेस्ट क्यों है ग्रीन कॉफी?

ग्रीन कॉफी बालों के लिए बहुत अच्छी होती है और बालों को पोषण देती है. यह बालों को हाइड्रेटेड रखती है, रूसी कम करती है और बालों की ग्रोथ बेहतर करती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट और पोषक तत्व बालों को हेल्दी और मजबूत बनाने में मदद करते हैं. ग्रीन कॉफी में मौजूद रोगाणुरोधी गुण रूसी और खुजली को कम करते हैं. वहीं, ग्रीन कॉफी में मौजूद कैफीन बालों के रोम छिद्रों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है.

कैसे इस्तेमाल करें ग्रीन कॉफी?

ग्रीन कॉफी को बालों में लगाने के लिए आप इसे हेयर मास्क के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं या इसे अपने स्कैल्प पर सीधे लगा सकते हैं. आप इसे दही, एलोवेरा जेल, या नारियल तेल के साथ मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ग्रीन कॉफी से कैसे बनाएं हेयर मास्क?

  • एक कप पानी में 2 बड़े चम्मच ग्रीन कॉफी पाउडर मिलाएं और इसे 10 मिनट तक उबलने दें.
  • अब इसे ठंडा होने दें.
  • एक बार जब यह ठंडा हो जाए तो इसे अपने स्कैल्प और बालों पर जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं.
  • इसे 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें.

ग्रीन कॉफी स्कैल्प मसाज का तरीका

  • एक कप पानी में 1-2 बड़े चम्मच ग्रीन कॉफी पाउडर मिलाएं और इसे ठंडा होने दें.
  • अब  इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं और 5-10 मिनट तक धीरे-धीरे मसाज करें.
  • इसके बाद अपने बालों को धो लें.

दही या एलोवेरा जेल में ग्रीन कॉफी कितनी कारगर?

  • 2 बड़े चम्मच ग्रीन कॉफी पाउडर में 1 कप दही या एलोवेरा जेल मिलाएं.
  • इस मिक्सचर को अपने बालों पर लगाएं और 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें.
  • अब इसे गुनगुने पानी से धो लें.

ग्रीन कॉफी और नारियल तेल

  • 1 चम्मच ग्रीन कॉफी पाउडर में 2 बड़े चम्मच नारियल तेल मिलाएं.
  • इस मिलावट को अपने बालों पर लगाएं और 10-15 मिनट तक मसाज करें.
  • अब इसे गुनगुने पानी से धो लें.  

 ग्रीन कॉफी हेयर टोनर

  • 1-2 बड़े चम्मच ग्रीन कॉफी पाउडर को 1 कप पानी में मिलाएं और इसे स्प्रे बोतल में भर लें.
  • अपने बालों को स्प्रे करें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर धो लें.

इतने दिन में दिखने लगेगा असर

ताजा ग्रीन कॉफी पाउडर यूज करें. पुराना पाउडर ज्यादा असरदार नहीं होता है. अगर आप जंक फूड और दो घूंट पानी पर डिपेंड हैं तो बालों के लिए कोई उपाय काम नहीं करेगा.  आपको रातों-रात नहीं, बल्कि 2-3 महीने बाद ही बदलाव दिखेंगे. कुछ स्किन एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्रीन कॉफी में मौजूद कैफीन और एंटीऑक्सिडेंट बालों के रोम में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है. 

ये भी पढ़ें: ड्राई फ्रूट्स खाने के ये फायदे अब तक नहीं सुने होंगे आपने!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button