DGGI raids on Ratnakar Group in Bhilwara | भीलवाड़ा में रत्नाकर ग्रुप पर DGGI की रेड: करोड़ों…

रत्नाकर ग्रुप के गांधी नगर स्तिथ ऑफिस पर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है ।
भीलवाड़ा में DGGI की टीम बड़ी कार्रवाई के लिए पहुंची है।जयपुर से आई अलगअलग DGGI टीमों ने रत्नाकर सरिया के प्लांट और गांधीनगर स्थित ऑफिस, घर ओर फैक्ट्री में एक साथ सर्वे शुरू किया है ।
.
हथियारबंद कड़ी सुरक्षा के बीच टीम द्वारा कार्रवाई को अंजाम देते हुए फिलहाल डॉक्युमेंट्स खंगाले जा रहे हैं और पूछताछ की जा रही है। टीम की इस कार्यवाही के बाद अन्य व्यापारियों में हड़काम मच गया।
आज भीलवाड़ा में DGGI टीम एक के बाद एक सर्वे करना शुरू कर दिया। गांधीनगर स्थित ऑफिस के बाहर पुलिसकर्मी तैनात हैं और बाकी कई गाड़ियां बाहर खड़ी है इसी तरह का माहौल प्लांट पर भी नजर आया ऑफिस के गेटबंद हैं ओर लोगों के आने जाने पर रोक लगाई है ।
टीम को यहां 30 से 40 करोड़ की टेक्स चोरी का इनपुट मिलने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।यहां से बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा होने की संभावना है। फिलहाल टीम की कार्रवाई जारी है ।