भारत के साथ खराब होते रिश्ते के बीच निक्की हेली ने अमेरिका को दी चेतावनी, कहा – ‘जितनी जल्दी हो…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बढ़ाकर दोनों देशों के रिश्ते में कड़वाहट घोल दी है. ट्रंप नहीं चाहते हैं कि भारत, रूस से तेल खरीदे और उन्होंने इसको लेकर चेतावनी भी दी थी. अब इस मामले की गंभीर को समझते हुए संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्रंप प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस रिश्ते को समय रहते ठीक कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा है कि अगर चीन का मुकाबला करना है तो भारत के साथ संबंध अच्छे करने होंगे.
‘हिन्दुस्तान टाइम्स‘ की रिपोर्ट के मुताबिक निक्की हेली ने डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा, ”वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बातचीत करें. जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी इस रिश्ते को ठीक किया जाना चाहिए. ट्रंप प्रशासन को भारत के साथ मतभेदों को दूर करने पर ध्यान देना चाहिए. भारत और अमेरिका के रिश्ते परेशान करने वाले मोड़ पर पहुंच गए हैं.”
निक्की हेली ने भारत को भी दिया सुझाव
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने भारत को भी सुझाव दिया है. उन्होंने कहा, ”रूसी तेल के मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को गंभीरता से लें और व्हाइट हाउस के साथ मिलकर इसका समाधान निकालें.”
उन्होंने भारत की क्षमता और सप्लाई चेन को लेकर बात करते हुए कहा, ”भारत की क्षमता बहुत ज्यादा है. वह चीन की तरह बड़े पैमाने पर प्रॉडक्ट्स तैयार कर सकता है. खासकर वे चीजें जिन्हें आसानी से और जल्दी नहीं बनाया जा सकता, जैसे कि कपड़े, सस्ते फोन और सौर पैनल.”
ट्रंप ने चीन को दी राहत, पर भारत पर बढ़ाया टैरिफ
अमेरिका ने भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, लेकिन इसके बाद इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है. वहीं चीन को ट्रंप ने राहत दी है. उस पर भारत के मुकाबले कम टैरिफ लगा है. अहम बात यह भी है कि भारत के साथ-साथ चीन भी रूस से तेल खरीदता है, लेकिन ट्रंप का उसके प्रति सख्त रवैया नहीं दिखा.