राज्य

Went for dental treatment, got injection and died in udaipur | उदयपुर में निजी-क्लिनिक में इलाज…

उदयपुर के फलासिया में युवक की मौत के बाद जमा हुए ग्रामीण और मौके पर पहुंची पुलिस।

उदयपुर जिले के फलासिया कस्बे में गुरुवार को एक निजी क्लिनिक में इलाज कराने आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि दांतों का इलाज कराने आए अर्जुन लाल गरासिया (44) की मौत डॉक्टर द्वारा लगाए गए इंजेक्शन के कारण हुई।

.

जानकारी के अनुसार, आमड़ा गांव निवासी अर्जुन लाल गरासिया आज सुबह दांत दर्द की शिकायत लेकर फलासिया के एक निजी क्लिनिक पर पहुंचा था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद क्लिनिक का चिकित्सक डर के मारे थाने पहुंच गया और पुलिस को बताया कि उसने मरीज को कोई इंजेक्शन नहीं लगाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चिकित्सा विभाग को भी घटना की सूचना दे दी गई है।

इस बीच, बड़ी संख्या में ग्रामीण क्लिनिक के बाहर जमा हो गए और चिकित्सक की लापरवाही से युवक की मौत होने का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग करने लगे। आमड़ा के सरपंच तुलसीराम गरासिया ने आरोप लगाया कि पुलिस थाना नजदीक होने के बावजूद सूचना मिलने पर भी समय पर नहीं पहुंची।

सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य भी वहां पहुंचे।

पत्नी के साथ इलाज कराने आए थे बाप पार्टी से चुनाव लड़े दिनेश पांडोर ने बताया कि अर्जुनलाल आज पत्नी के साथ इलाज कराने आए थे और बताते है कि दो इंजेक्शन लगाए और उसी समय अर्जुन की मौत हो गई। हमने डिप्टी को बताया। फिलहाल फलासिया बीसीएमओ डॉ. मुकेश गरासिया,फलासिया चिकित्साधिकारी डॉ कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ क्लिीनिक पहुंचे और जांच कर रहे है।

———-

इनपुट : दुष्यंत पूर्बिया, ओगणा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button