संजू सैमसन या जितेश शर्मा, कौन है बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज? देखें टी20 में दोनों के कैसे हैं…

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान होने के बाद अब सबसे बड़ी चर्चा टीम संयोजन को लेकर है. खासकर मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह पर बहस तेज है, क्योंकि टीम में शुभमन गिल की वापसी के बाद संजू सैमसन का ओपनिंग करना मुश्किल माना जा रहा है. वहीं अब टीम मैनेजमेंट के सामने सैमसन और जितेश शर्मा, दोनों विकल्प मौजूद हैं. ऐसे में आइए देखते हैं दोनों में से किसके आंकड़े बेहतर हैं.
संजू सैमसन का टी20 रिकॉर्ड
सैमसन ने अब तक 38 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियां खेली हैं, जिनमें 861 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 152.39 रहा है, लेकिन मिडिल ऑर्डर में उनका प्रदर्शन कमजोर साबित हुआ है. नंबर पांच पर उनका औसत सिर्फ 20.67 का है. सैमसन ने पांच पारियों में सिर्फ 62 रन बनाए हैं. वहीं छठे नंबर पर एक पारी खेलकर सैमसन ने महज 12 रन बनाए हैं. यही वजह है कि उन्हें फिनिशर के तौर पर भरोसेमंद नहीं माना जा रहा.
जितेश का टी20 रिकॉर्ड
जितेश ने भले ही केवल सात अंतरराष्ट्रीय पारियां खेली हों, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 147.06 रहा है. खासकर छठे नंबर पर उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है, जहां उन्होंने 64 रन बनाए और 152.38 की स्ट्राइक रेट से रन जुटाए. आईपीएल में भी उन्होंने कई बार टीम के लिए शानदार फिनिशर की भूमिका निभाई है. छठे नंबर पर जितेश ने 64 रन बनाए हैं. जहां उनका स्ट्राइक रेट 168.75 रहा है, जो की काफी बेहतर है.
आईपीएल में मिडिल ऑर्डर में दोनों खिलाड़ियों का रिकॉर्ड
सैमसन का आईपीएल में भी नंबर-5 और 6 पर रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. नंबर-5 पर सैमसन ने 3 पारियों में 136 की स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए हैं. वहीं नंबर-6 पर वो 6 पारियों में 102.56 की स्ट्राइक रेट से 80 रन ही बना पाए हैं.
वहीं बात करें जितेश की तो, उनका दोनों ही पोजिशन पर शानदार रिकॉर्ड रहा है. जितेश ने नंबर-5 पर 18 पारियों में लगभग 169 की स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं. वहीं नंबर-6 पर उन्होंने 16 पारियों में लगभग 179 के स्ट्राइक रेट से 405 रन जड़े हैं.
यह भी पढ़ें-
धनश्री वर्मा ने पॉडकास्ट में किया था वार, अब युजवेंद्र चहल का आया रिएक्शन? बोले- बयां करने के लिए…