Apple’s third retail store is going to open in India | भारत में खुलने जा रहा एपल का तीसरा…

बेंगलुरुकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
एपल हेब्बल स्टोर का लुक और डिज़ाइन भारत की संस्कृति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
टेक कंपनी एपल बेंगलुरु में अपना रिटेल स्टोर खोलने जा रही है। इस स्टोर का नाम एपल हेब्बल है जिसकी ओपनिंग 2 सितंबर 2025 को होगी। देश में एपल का यह तीसरा स्टोर है। एपल हेब्बल स्टोर का लुक और डिज़ाइन भारत की संस्कृति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
फीनिक्स मॉल में खुलेगा एपल का तीसरा स्टोर
- 18 अप्रैल 2023 को मुंबई में ‘एपल BKC’ स्टोर की ओपनिंग CEO टिम कुक ने की थी।
- 20 अप्रैल 2023 को दिल्ली में ‘एपल साकेत’ स्टोर की ओपनिंग भी टिम कुक ने की थी।
- 2 सितंबर 2025 को बेंगलुरु के फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में तीसरी स्टोर खुलेगा।
सही प्रोडक्ट चुनने में मदद करेगी टीम
स्टोर के अंदर ग्राहकों को एपल के सभी प्रोडक्ट्स, जैसे कि आईफोन, आईपैड, मैकबुक, एपल वॉच और एयरपॉड्स, देखने और आजमाने का मौका मिलेगा।
साथ ही, एपल के विशेषज्ञों की टीम ग्राहकों को प्रोडक्ट्स के बारे में पूरी जानकारी देगी और उनकी जरूरतों के हिसाब से सही प्रोडक्ट चुनने में मदद करेगी।
पिकअप सर्विस का भी फायदा ले सकेंगे
स्टोर में ग्राहकों को न सिर्फ प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका मिलेगा, बल्कि वे एपल पिकअप सर्विस का भी फायदा उठा सकते हैं। यानी ऑनलाइन ऑर्डर करके स्टोर से प्रोडक्ट ले सकते हैं।
इसके अलावा, स्टोर में एपल ट्रेड-इन प्रोग्राम भी होगा, जिसके तहत पुराने डिवाइसेज को नए के साथ एक्सचेंज किया जा सकेगा।
मोर के पंखों से प्रेरित खूबसूरत आर्टवर्क
एपल हेब्बल स्टोर का लुक और डिज़ाइन भारत की संस्कृति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। स्टोर के बाहर की सजावट में मोर के पंखों से प्रेरित खूबसूरत आर्टवर्क किया गया है, जो भारत का राष्ट्रीय पक्षी है और गर्व का प्रतीक माना जाता है।
स्टोर में ‘टुडे एट एपल’ सेशन्स भी होंगे
एपल हेब्बल स्टोर में ‘टुडे एट एपल’ सेशन्स का आयोजन होंगे, जो पूरी तरह फ्री होंगे। इन सेशन्स में एपल के क्रिएटिव्स ग्राहकों को डिजिटल आर्ट, स्टोरीटेलिंग, प्रोडक्टिविटी और कोडिंग जैसे विषयों पर वर्कशॉप्स देंगे।
ये सेशन्स उन लोगों के लिए खास होंगे जो अपने एपल डिवाइसेज का बेहतर इस्तेमाल सीखना चाहते हैं या कुछ नया और रचनात्मक करना चाहते हैं।
ओपनिंग से पहले, एपल ने हेब्बल-थीम वाले खास वॉलपेपर्स और बेंगलुरु से प्रेरित एपल म्यूजिक प्लेलिस्ट भी जारी की है, जिसे ग्राहक कंपनी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
एपल का दूसरा बड़ा हब बेंगलुरु
बेंगलुरु अब एपल के कैलिफोर्निया में मौजूद हेडक्वार्टर के बाद दूसरा सबसे बड़ा ऑपरेशनल हब बन गया है। हाल ही में, कंपनी ने उत्तर बेंगलुरु के संके रोड पर एम्बेसी जेनिथ में 2.7 लाख स्क्वायर फीट का ऑफिस स्पेस 10 साल के लॉक-इन पीरियड के साथ लिया है। ये डील 1,010 करोड़ रुपए में हुई है।
एपल का भारत में मैन्युफैक्चरिंग पर भी फोकस
कंपनी भारत में न सिर्फ रिटेल स्टोर्स खोल रही है, बल्कि मैन्युफैक्चरिंग पर भी फोकस कर रही है। हाल ही में खबर आई थी कि आईफोन 17 सीरीज के सभी मॉडल्स का प्रोडक्शन भारत में होगा।
यह प्रोडक्शन तमिलनाडु के होसुर में टाटा ग्रुप की फैक्ट्री और बेंगलुरु के पास फॉक्सकॉन की फैक्ट्री में हो रहा है। टिम कुक ने यह भी बताया कि जून 2025 में अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन्स भारत में बने थे।