प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने पहनी भगवान राम और हनुमान की फोटो वाली घड़ी, जानें कितनी है…

2025 एशिया कप के लिए बीते मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भारतीय टीम का एलान किया गया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मौजूद थे. टीम को लेकर तो सोशल मीडिया पर चर्चा रही, लेकिन साथ ही सूर्या की घड़ी भी चर्चा का विषय बन गई. सूर्या की घड़ी की एक खास बात रही, इस घड़ी में राम मंदिर, भगवान राम और हनुमान जी की तस्वीर थी. सूर्या की इस घड़ी की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
सूर्या ने पहनी लिमिटेड एडिशन घड़ी
सूर्यकुमार की इस घड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस घड़ी को स्विट्जरलैंड की जेकब एंड कंपनी ने बनाया है. यह घड़ी एपिक एक्स स्केलेटन राम जन्मभूमि टाइटेनियम एडिशन के नाम से लॉन्च हुई थी. इस घड़ी के सिर्फ 49 पीस बनाए गए हैं, जिसमें से एक भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास है.
इस घड़ी का कलर नारंगी है. वहीं इसका पट्टा भगवा रंग का है. घड़ी में राम मंदिर, भगवान राम और हनुमान जी की तस्वीरे हैं. वहीं डायल पर जय श्री राम लिखा हुआ है.
कितनी है इस घड़ी की कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लिमिटेड एडिशन घड़ी की कीमत 34 से 65 लाख रुपये है. पूरे विश्व में इसके सिर्फ 49 ही पीस बने है, जिसमें से बताया जा रहा है कि 35 बिक चुके हैं.
9 सितंबर से होगी एशिया कप की शुरुआत
एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद उसका सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. दोनों टीमों के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को होगा. इसके बाद भारतीय टीम ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान से खेलेगी.
2025 एशिया कप के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और रिंकू सिंह.
यह भी पढ़ें-
श्रेयस अय्यर बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान? BCCI के नए प्लान ने उड़ाए होश; जानें क्या है ताजा अपडेट