दो साल से भारत में छिपी थी अमेरिका की मोस्ट वॉन्टेड महिला, अब जाकर हुई गिरफ्तारी, जानें क्यों…

अमेरिका की 10 मोस्ट वॉन्टेड भगोड़ों की लिस्ट में शामिल एक महिला की गिरफ्तारी भारत से हुई है. महिला पर अपने 6 साल के बेटे की हत्या करने का आरोप है. अमेरिकी एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने महिला को भारत से गिरफ्तार किया है और अब उसे मुकदमा चलाने के लिए अमेरिका ले जाया गया है.
फॉक्स न्यूज के अनुसार इस महिला का नाम सिंडी रोड्रिग्ज सिंह है, जिसके खिलाफ दो वारंट हैं. एक गैरकानूनी तरीके से भागने का संघीय वारंट है और दूसरा 10 साल से कम उम्र के बच्चे की हत्या करने के लिए टेक्सास राज्य का एक और वारंट है. सिंडी पर 2,50,000 डॉलर के इनाम की भी घोषणा की गई थी.
एफबीआई ने बताया कि रोड्रिग्ज का बेटा नोएल अलवरेज साल 2022 से लापता था, लेकिन 2023, मार्च तक भी उसकी मिसिंग कंप्लेंट नहीं करवाई गई. एफबीआई ने जब नोएल को लेकर उसकी मां रोड्रिग्ज से पूछताछ की उसने झूठ कहा कि उसका बेटा अपने बायलॉजिकल पिता के साथ मेक्सिको में है. इसके दो दिन बाद ही रोड्रिग्ज अपने पति अर्शदीप सिंह और 6 बच्चों के साथ भारत के लिए रवाना हो गई, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी. 6 बच्चों में नोएल शामिल नहीं था. बाद में नोएल की मौत की बात सामने आई.
एफबीआई के डायरेक्टर काश पटेल ने गुरुवार (21 अगस्त, 2025) को इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘सिंडी रोड्रिग्ज सिंह ने अपने बेटे की लोकेशन को लेकर झूठ बोला और उसके दो दिन बाद वह भारत के लिए रवाना हो गई. हमें लगता है कि तब से वो कभी अमेरिका वापस नहीं लौटी.‘
एफबीआई ने कहा कि रोड्रिग्ज सिंह के भारत जाने के बाद टेक्सास की एक जिला अदालत में उस पर बेटे की हत्या करने के आरोप लगाए गए और नवंबर में उसके खिलाफ अरेस्ट वारेंट जारी कर दिया गया. रोड्रिग्ज के भारत में होने का पता चलने के बाद एफबीआई ने भारतीय अधिकारियों और इंटरपोल के साथ मिलकर उसे गिरफ्तार कर लिया. एफबीआई अधिकारियों के अनुसार, रोड्रिग्ज सिंह के बेटे नोएल को कई स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां थीं, जिनमें गंभीर विकासात्मक विकार, फुफ्फुसीय एडिमा और एस्ट्रोपिया शामिल हैं.