A woman jumped from the second floor of a private hospital in Nagaur | नागौर में निजी अस्पताल…

नागौर के मानासर स्थित एक निजी अस्पताल की दूसरी मंजिल से एक महिला ने छलांग लगा दी। घायल महिला को जेएलएन जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। मृतका का शव नागौर के जेएलएन जिला अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया गया है। घटना की सूचना मि
.
मृतका पूजा इसी निजी अस्पताल में लंबे समय से सफाई कार्मिक के रुप में काम कर रही थी। मृतका अस्पताल की दूसरी मंजिल पर पति व दो बच्चों के साथ रह रही थी। आज सुबह अचानक दूसरी मंजिल से उसने छलांग लगा दी। घायल को जेएलएन अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली थाना अधिकारी शिवरान ने बताया कि निजी अस्पताल में सफाई कर्मी के तौर पर विवाहिता पूजा अपने पति व बच्चों के साथ दूसरी मंजिल पर रहती थी। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं परिजनों की रिपोर्ट मिलने के बाद महिला का पोस्टमार्टम किया जाएगा।