राष्ट्रीय

बदल गया इस रेलवे स्टेशन का नाम, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने PM मोदी को कहा थैंक्यू

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. केंद्रीय मंत्री ने गुरुवार (21 अगस्त, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे अनुरोध पर उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम इस धरती के वीर सपूत शहीद कैप्टन तुषार महाजन (एमसीटीएम) के नाम पर रखा गया है. इस निर्णय ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से इस क्षेत्र को दी जाने वाली उच्च प्राथमिकता को दोहराया है.

‘उधमपुर के लिए एक और अच्छी खबर’
उन्होंने बताया कि कम्प्यूटरीकृत टिकटिंग कार्यक्रम में जगह के नाम में उधमपुर छूट गया था, लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के व्यक्तिगत हस्तक्षेप से इस त्रुटि को सुधारने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और टिकटिंग प्रक्रिया में उधमपुर का जिक्र होने के साथ ही यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस बीच उधमपुर के लिए एक और अच्छी खबर आई है. एयरपोर्ट बहुत जल्द ही नागरिक उड़ानों का संचालन शुरू कर देगा और इसके लिए व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

कौन थे कैप्टन तुषार महाजन
जम्मू-कश्मीर के पंपोर में 21 फरवरी 2016 को शहीद हुए कैप्टन तुषार महाजन ने आतंकवादियों से डटकर मुकाबला किया था. आतंकियों से घिरने के बावजूद उन्होंने बहादुरी से आतंकियों को मार गिराया और अपनी टीम को सुरक्षित निकाला. इस दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में वो वीरगति को प्राप्त हुए. मरणोपरांत उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. 

ये भी पढ़ें 

‘थोड़ा नर्वस हूं’, इंडिया गठबंधन के नेताओं से बोले उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी, राहुल की तारीफ में क्या कहा?



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button