इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने किया नामांकन, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई…

इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार (21 अगस्त) को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव और संजय राउत समेत तमाम विपक्ष के नेता मौजूद रहे. सुदर्शन रेड्डी का उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से सामना होगा.
नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किए गए हैं, जिन पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, द्रमुक के तिरुचि शिवा समेत 160 सांसदों ने बतौर प्रस्तावक व अनुमोदक हस्ताक्षर किए हैं. सुदर्शन रेड्डी उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और गोवा के लोकायुक्त रहे हैं.
दक्षिण भारत से हैं उपराष्ट्रपति चुनाव के पद उम्मीदवार
एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है, उन्होंने बुधवार (20 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया था. दिलचस्प बात यह है कि इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव के दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं. सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु में भाजपा के दिग्गज नेता रहे हैं. उन्होंने दक्षिण भारत में पार्टी मजबूत करने के लिए काफी काम किया है. उनका जन्म तिरुप्पुर में हुआ था. वहीं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश (वर्तमान में तेलंगाना) के रंगारेड्डी जिले से हैं.
जयराम रमेश ने नामांकन को लेकर दी जानकारी
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के नामांकन को लेकर जानकारी साझा की है. उन्होंने सुदर्शन रेड्डी के बयान वाले लेटर को शेयर किया है.
Here is the statement issued by Justice (Retd) B. Sudarshan Reddy garu after filing his nomination as a joint candidate of Opposition parties in the Vice Presidential election to be held on Sept 9th. pic.twitter.com/9QAnuSTBlL
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 21, 2025
#WATCH | INDIA alliance Vice-Presidential nominee, former Supreme Court Judge B Sudershan Reddy files his nomination in the presence of Congress president-Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge, Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi.… pic.twitter.com/Xxg6KX2ncQ
— ANI (@ANI) August 21, 2025