कमर से लंबी चोटी के लिए अपनाएं ये देसी फॉर्मूला, हर कोई पूछेगा लंबे बालों का राज

Hair Care Tips: हर लड़की का सपना होता है कि उसके बाल लंबे, घने और चमकदार हों. पुराने समय में दादी-नानी के बालों की लंबी चोटियां देखकर अक्सर यही सवाल मन में आता था कि, आखिर वो कौन सा राज है जिससे उनके बाल इतने खूबसूरत और मजबूत रहते थे. असल में इसका जवाब है, देसी नुस्खे.
अगर आप कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स से दूरी बनाकर घर के आसान नुस्खे अपनाती हैं, तो कमर तक लंबे बाल पाना मुश्किल नहीं. आइए जानते हैं वो घरेलू फॉर्मूले जो आपके बालों को जड़ से मजबूत बनाकर लंबाई बढ़ाने में मदद करेंगे.
ये भी पढे़- Mehndi Desgin for Hartalika Teej 2925: तीज के मौके पर उगलियों को इस तरह सजाएं, पिया की नजरें थम जाएंगी
नारियल तेल और मेथी दाना
मेथी दाना और नारियल तेल का मिश्रण बालों के लिए चमत्कारिक काम करता है. मेथी में मौजूद प्रोटीन और आयरन बालों की ग्रोथ तेज करते हैं, वहीं नारियल तेल जड़ों को गहराई से पोषण देता है.
- एक चम्मच मेथी दाना रातभर भिगोकर पीस लें
- इसे नारियल तेल में डालकर हल्का गर्म करें
- ठंडा होने पर बालों की जड़ों में मसाज करें
- हफ्ते में 2 बार यह नुस्खा अपनाने से बाल झड़ना कम होगा और तेजी से लंबे होंगे
आंवला और नींबू
आंवला को “बालों का अमृत” कहा जाता है क्योंकि यह विटामिन C से भरपूर होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को झड़ने से रोकते हैं और स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं। नींबू बालों में नेचुरल शाइन लाता है.
- आंवला पाउडर को दही या शहद में मिलाकर हेयर मास्क बनाएं
- इसे आधे घंटे तक बालों में लगाकर रखें और फिर धो लें
- नियमित इस्तेमाल से बाल मजबूत होंगे और जल्दी लंबाई पकड़ेंगे
दही और एलोवेरा
दही में मौजूद प्रोटीन और एलोवेरा का हाइड्रेटिंग इफेक्ट बालों की जड़ों को मजबूती देता है। ये मिश्रण बालों को रूखापन और डैंड्रफ से बचाता है.
- आधा कप दही में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं
- इस पैक को पूरे सिर और बालों पर लगाएं
- 30 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से धो लें
- यह पैक बालों को नेचुरल कंडीशनिंग देता है और ग्रोथ बढ़ाता है
प्याज का रस
प्याज में सल्फर पाया जाता है, जो नए हेयर फॉलिकल्स बनने में मदद करता है। यह बालों की जड़ों को मजबूती देकर उनकी ग्रोथ को दोगुना करता है
- प्याज का रस निकालकर स्कैल्प पर लगाएं
- 20 मिनट तक रखें और फिर शैंपू से धो लें
- अगर इसकी गंध आपको परेशान करती है तो इसमें थोड़ा गुलाब जल मिला सकती हैं
ये भी पढ़ें: आंखें बताती हैं इन खतरनाक बीमारियों का पता, गलती से भी न करें नजरअंदाज
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.