इन देशों ने एशिया कप के लिए कर दिया अपनी टीम का एलान, जानें अभी कितने देशों की टीम नहीं आई…

क्रिकेट एशिया कप का 17वां संस्करण 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा. भारत, पाकिस्तान समेत कुल 8 टीमों के बीच टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जाएंगे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. शुभमन गिल उपकप्तान चुने गए हैं. पाकिस्तान की एशिया कप टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को नहीं चुना गया है.
एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें खेलेंगी. पहले ग्रुप स्टेज के मुकाबले होंगे. 8 टीमों को 4-4 की टीमों में 2 ग्रुप में बांटा गया है. प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की सभी टीमों के साथ 1-1 मैच (कुल 3) खेलेगी, इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप 2-2 टीमें सुपर 4 में क्वालीफाई करेंगी और बाकी की टीमों का सफर खत्म हो जाएगा.
सुपर 4 में पहुंचने वाली सभी टीमें अन्य 3 टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेगी. इसके बाद टॉप 2 टीमों के बीच 28 सितंबर को दुबई में खिताबी भिड़ंत होगी. जानिए एशिया कप 2025 में किन टीमों के स्क्वॉड का एलान होना अभी बाकी है.
एशिया कप 2025 में खेलने वाली 8 टीमें
- ग्रुप ए में शामिल टीमें: भारत, ओमान और यूएई, पाकिस्तान
- ग्रुप बी में शामिल टीमें: अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग
टीम इंडिया का एशिया कप 2025 स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और रिंकू सिंह.
ओमान का एशिया कप स्क्वॉड
एशिया कप 2025 के लिए अभी ओमान क्रिकेट टीम का एलान नहीं हुआ है.
यूएई का एशिया कप स्क्वॉड
एशिया कप 2025 के लिए अभी यूएई क्रिकेट टीम का एलान नहीं हुआ है.
पाकिस्तान का एशिया कप 2025 स्क्वॉड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफयान मोकिम.
अफगानिस्तान का एशिया कप स्क्वॉड
एशिया कप के लिए बांग्लादेश का प्रारंभिक स्क्वॉड- लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमिम, मोहम्मद नईम शेख, सौम्य सरकार, मोहम्मद परवेज हुसैन इमन, तौहीद हृदय, जाकिर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शमीम हसन पटवारी, नजमुल हसन शंटो, रिशाद हसन, शाक महेदी हसन, तनवीर इस्लाम, नासुम अहमद, हसन महमूद, तस्किन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राना, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, नुरुल हसन सोहन, महीदुल इस्लाम भुइयां अंकों और सैफ हसन.
श्रीलंका का एशिया कप स्क्वॉड
एशिया कप 2025 के लिए अभी श्रीलंका क्रिकेट टीम का एलान नहीं हुआ है.
बांग्लादेश का एशिया कप स्क्वॉड
एशिया कप के लिए बांग्लादेश का प्रारंभिक स्क्वॉड- राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सदीकुल्लाह अतल, वफीउल्लाह तरखील, इब्राहिम ज़द्रान, दरवेश रसूली, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, नंगयाल खरोटी, शरफुद्दीन अशरफ, करीम जनात, अजमतुल्लाह उमरजाई, गुलबदीन नैब, मजीब ज़द्रान, एएम ग़ज़नफ़र, नूर अहमद, फज़ल हक फ़ारूकी, नवीन उल हक, फरीद मलिक, सलीम सफी, अब्दुल्लाह अहमदजाई और बशीर अहमद.
हांगकांग का एशिया कप स्क्वॉड
एशिया कप 2025 के लिए अभी हांगकांग क्रिकेट टीम का एलान नहीं हुआ है.