लाइफस्टाइल

पेट में दिखने लगे ये 5 लक्षण तो हो जाएं अलर्ट, फैटी लिवर का देते हैं सिग्नल

कभी-कभी हमें लगता है कि गैस, पेट फूलना या भूख न लगना बस सामान्य समस्या है. लेकिन ये छोटे-छोटे लक्षण लिवर से जुड़ी बड़ी दिक्कत का इशारा कर सकते हैं. अगर समय रहते ध्यान न दिया तो फैटी लिवर आगे चलकर सिरोसिस या लिवर फेलियर तक पहुंच सकता है.

अगर आपको दाईं तरफ की पसलियों के नीचे हल्का दर्द, दबाव या भारीपन महसूस हो तो इसे हल्के में न लें. फैटी लिवर में लिवर बढ़ने लगता है और ये परेशानी का कारण बनता है. अक्सर खाना खाने या लेटने के बाद ये दर्द और बढ़ जाता है.

वजन कम होना अच्छी बात है, लेकिन अगर बिना कोशिश किए ही आपका वजन तेजी से घटने लगे और भूख भी कम हो जाए तो ये खतरनाक संकेत है. लिवर जब पोष्टिक को ठीक से आजर्व नहीं कर पाता तो शरीर कमज़ोर होने लगता है.

लगातार उल्टी जैसा महसूस होना भी लिवर से जुड़ी गड़बड़ी का संकेत हो सकता है. खासकर जब ये परेशानी फैटी या तेल युक्त भोजन खाने के बाद बढ़ जाए. अगर यह समस्या दिनों तक बनी रहे तो इसे सामान्य पेट की तकलीफ समझकर अनदेखा न करें.

स्टूल यानी मल का रंग भी लिवर की स्थिति बताता है. अगर यह पीला, धूसर या काला-तार जैसा हो तो समझ जाइए कि बाइल (पित्त) का संतुलन बिगड़ा हुआ है. यह फैटी लिवर का सीधा संकेत हो सकता है.

पेट में अचानक सूजन आना या पैरों-टखनों में सूजन दिखना भी लिवर की बीमारी का हिस्सा है. इसे मेडिकल भाषा में एसाइटिस (पेट में पानी भरना) और एडेमा कहा जाता है. यह तब होता है जब लिवर ब्लड फ्लो और फ्लूइड बैलेंस को कंट्रोल नहीं कर पाता.

इसलिए अगर आपको पाचन से जुड़ी ये समस्याएं लंबे समय तक परेशान कर रही हैं, तो इन्हें हल्का न लें. लिवर शरीर का सबसे जरूरी ऑर्गन है और इसके शुरुआती संकेत पहचानकर आप बड़ी बीमारी से बच सकते हैं.

Published at : 21 Aug 2025 11:21 AM (IST)

लाइफस्टाइल फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button