Ajmer Forest Department Ranger Meena suspended | अजमेर फोरेस्ट विभाग का रेंजर मीणा सस्पेंड:…

अवैध खनन करवाकर अवैध वसूली करने तथा रेन्ज कार्मिकों को मानसिक रूप से प्रताडित करने को लेकर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने अजमेर रेंजर टीकमचंद मीणा को सस्पेंड कर दिया है। इनका मुख्यालय कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन बल प्रमुख) राजस्थान, जयपुर किया ग
.
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन बल प्रमुख) पवन कुमार उपाध्याय की ओर से जारी आदेश में बताया- टीकम चन्द मीणा, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम रेन्ज अजमेर के विरुद्ध अवैध खनन करवाकर अवैध वसूली करने तथा रेन्ज कार्मिकों को मानसिक रूप से प्रताडित करने की शिकायत मिली और इस संबंध में अनुशासनिक कार्रवाई लम्बित है।
ऐसे में राजस्थान सिविल सेवाएँ (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13(1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए टीकम चन्द मीणा, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम रेन्ज अजमेर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। निलम्बन काल में इनका मुख्यालय कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन बल प्रमुख) राजस्थान, जयपुर में रहेगा एवं इन्हें निलम्बन काल में नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।
……………….
पढें ये खबर भी…
अजमेर-तारागढ़ पहाड़ी से 213 दुकानों को हटाया:वन विभाग की जमीन से 10 घंटे में हटाया अतिक्रमण; 55 मामलों पर कोर्ट का स्टे
अजमेर के ऐतिहासिक तारागढ़ क्षेत्र में आज लगभग 213 अवैध दुकानों को हटाया गया। प्रशासन ने कुल 268 अतिक्रमण चिह्नित किए हैं, जिनमें से करीब 55 मामलों पर कोर्ट का स्टे था, उनको छोड़ा गया। वन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान में करीब 10 घंटे तक कार्रवाई की। पढें ये खबर