‘मुझे किसी की सहानुभूति नहीं… मैंने उससे दूरी बना ली…’, शतक लगाने के बाद जानिए क्या बोले…

भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म के कारण चर्चा में थे, उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली उन्होंने 111 रन बनाए, जिसके बाद उन्होंने बताया कि उन्हें वापसी कराने में किसने और कैसे मदद की. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखें हैं तो मुझे शुरुआत से शुरू करने में कोई समस्या नहीं है.
ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने पृथ्वी शॉ के हवाले से लिखा, “मुझे शुरुआत फिर से करने में कोई समस्या नहीं है क्योंकि मैंने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. मैं ऊपर से नीचे गया और फिर ऊपर आया हूं. इसलिए, मुझे लगता है कि सब कुछ संभव है. मैं एक बहुत ही आत्मविश्वासी व्यक्ति हूँ, मुझे खुद पर और अपने काम के तरीकों पर पूरा भरोसा है.”
ट्रेनर और डाइटीशियन ने की मदद
पृथ्वी शॉ ने आगे कहा, “सीज़न से पहले के दो-तीन महीनों में मेरे ट्रेनर मेरे साथ काम कर रहे थे. वह मुझे ट्रेनिंग देने के लिए खुद आते थे. मेरे पास एक डाइटीशियन भी है, और वह मुझे खाने की योजना और बाकी सब कुछ बताता है, जैसे एक डाइटीशियन करता है. 3-4 महीनों में इन सब चीज़ों ने मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से भी सचमुच बदल दिया है.”
अब वर्तमान पर फोकस कर रहे हैं पृथ्वी शॉ
शा ने कहा, “पहले मेरे लिए ऐसा था, जैसे मैं बहुत आगे का सोच रहा था. मुझे नहीं लगता कि यह मेरे लिए कारगर रहा. अब मैं दिन-प्रतिदिन के हिसाब से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं. जब मैं मैच खेल रहा हूँ या जब मैं मैच नहीं खेल रहा हूँ, तब जो भी मेरा शेड्यूल प्लान है, उसे पूरा करना है. मैं दिन-प्रतिदिन ध्यान केंद्रित कर रहा हूँ. मैं इस पर ध्यान नहीं लगा रहा कि 1 या 2 महीने बाद क्या होगा. मैं वर्तमान में रहने की कोशिश करता हूं. मैं अभी उसी तरह का इंसान हूँ.”
पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी
पृथ्वी शॉ ने कहा, “सोशल मीडिया या किसी भी चीज़ पर ज़्यादा समय नहीं बिता रहा हूं. इस तरह के ध्यान भटकाने वाले तत्व जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं हैं क्योंकि आजकल सोशल मीडिया और ऐसी ही चीज़ें, मैं कहूँगा कि ये काफ़ी बुरी हैं. इसलिए, मैं वास्तव में सोशल मीडिया वगैरह पर नहीं रहना चाहता. जब मैं इसका इस्तेमाल नहीं कर रहा होता हूँ तो यह एक तरह से सबकुछ शांत रहता है.”
मैं किसी की सहानुभूति नहीं चाहता- पृथ्वी शॉ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पृथ्वी शॉ ने ये भी कहा कि वह किसी की सहानुभूति नहीं चाहते. उन्होंने कहा, “ये सही है, मैं किसी से सहानुभूति नहीं चाहता, ये ठीक बात है. मैंने पहले भी ऐसा देखा है.”
उन्होंने आगे कहा, “ज़ाहिर है, मेरे परिवार ने मेरे मुश्किल समय में मेरा बहुत साथ दिया है, और मेरे कोच प्रशांत शेट्टी ने भी. इसलिए, मेरे पीछे बहुत सारा समर्थन है, और मैं उन्हें यह एहसास नहीं दिलाना चाहता कि मैं पर्याप्त प्रयास नहीं कर रहा हूँ.”