मनोरंजन

Anupama Spoiler: खून के आंसू रोएगा घमंड में चूर रहने वाला पराग, अनुपमा बचाएगी कोठारी परिवार की…

रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ की कहानी में जल्द ही काफी कुछ बदलने वाला है. शो में कुछ ऐसा होगा जिससे कोठारी परिवार बर्बादी के कागार पर पहुंच जाएगा. शो में अभी तक देखने को मिला कि अनुपमा और वसुंधरा में झगड़ा होता है. इस बीच अनुपमा को वसुंधरा उसकी औकात दिखाती है.

ऐसे में अनुपमा उससे कहती है कि वो उसे पैसों की धौंस न दिखाए. वहीं, प्रार्थना ये समझ नहीं पाती है कि परिवार से वो अपने बच्चे को कैसे बचाए. शो में बड़ा धमाका होने वाला है, इसका अंदाजा लेटेस्ट प्रोमो देख कर मिला. शो में देखने को मिलेगा कि माही को विधवा बोल ख्याति काफी जलील करेगी.

अनुपमा खूब जमाएगी रंग

इतना ही नहीं बल्कि वो माही पर हाथ तक उठाने वाली है. ऐसे में माही भी अब ख्याति के खिलाफ हो जाएगी और वो इस काम में गौतम का सहारा लेगी. वहीं, अंश और प्रार्थना की हल्दी में अनुपमा खूब रंग जमाएगी. इस शादी के होते ही अनुपमा अपने डांस कॉम्पिटिशन पर फोकस करेगी.

पराग का बिजनेस होगा तबाह

अंश और प्रार्थना की शादी होने पर गौतम बौखला जाएगा. अब वो पराग के परिवार से बदला लेने का फैसला लेगा. ऐसे में वो पराग के बिजनेस की नींव हिलाने वाला है. गौतम की वजह से रातों-रात पराग का बिजनेस तबाह होने वाला है. जब पराग को इस बारे में पता चलेगा तो वो टूट जाएगा.

उसे समझ नहीं आएगा कि दुनिया कै कैसे सामना करेगा. ऐसे में पराग और अनुपमा की मुलाकात होगी. पराग का बुरा हाल देख अनुपमा उसको सहारा देने की ठान लेगी. इस बीच वसुंधरा का घमंड भी चकनाचूर हो जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार पराग की बर्बादी के बाद ख्याति और वसुंधरा की अक्ल ठिकाने आ जाएगी. पहली बार जिंदगी में ख्याति को अपनी गलती का एहसास होगा. वहीं, गौतम जीत का जश्न मनाएगा.

ये भी पढ़ें:-इस एक्टर को बिना बताए तारक मेहता से निकाला गया था, बोले- मैं घर था और शो में किसी और की एंट्री हो गई

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button