राज्य

Discom worker burnt due to electric current in Pali | पाली में करंट से झुलसा डिस्कॉमकर्मी:…

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में हादसे के बारे में घायल के परिजनों से जानकारी लेते हुए पुलिसकर्मी।

पाली के निकट जालोर जिले में जीएसएस के यार्ड में काम करते समय करंट लगने से ठेके पर लगा 25 साल का डिस्कॉमकर्मी बुरी तरह झुलस गया। हालत गंभीर होने के चलते उसे पाली लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।

.

जानकारी के अनुसार जालोर जिले के आहोर तहसील के गुड़ा बालोतान GSS के यार्ड में ठेके पर लगा 25 साल का भरत पुत्र नाथाराम निवासी अगवरी (आहोर) बुधवार को जीएसएस के यार्ड पर काम कर रहा था। इस दौरान अचानक उसे करंट लग गया। हादसे में वह बुरी तरह झुलस गया। इलाज के लिए साथी उसे आहोर हॉस्पिटल ले गए। हालत गंभीर होने के चलते बुधवार देर शाम को उसे रेफर किया गया। ऐसे में परिजन उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। ट्रोमा वार्ड में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बर्न वार्ड में शिफ्ट किया गया। जहां उसका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर घायल के परिजन और डिस्कॉम के कई अधिकारी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे और घायल के हालत की जानकारी ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button