राज्य

Thieves broke into three houses at night | तीन घरों में रात को चोर घुसे: कई लाख रुपए के जेवर व…

ये छोटा बक्शा तोड़कर जेवर ले गए।

अलवर के रैणी के मकरोड़ा गांव में रात को तीन घरों में चोर घुसे और लाखों रुपए के जेवर व सामान चोरी कर ले गए। चोर खिड़की तोड़कर अंदर आए। अब पुलिस जांच में लगी है। एक साथ तीन घरों में चोरी के बाद गांव वालों में भी डर है।

.

मकरोडा गांव के लोगों ने बताया कि गांव के सुरेश मीणा, शिवचरण मीणा व हरिराम मीणा के मकानों में चोर घुसे हैं। तीनों में खिड़की तोड़कर अंदर गए। इसके बाद पूरे घर को खंगाला और जेवर व नकदी ले गए। गुरुवार सुबह रैणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआवना कि

इस तरह पूरे घर के सामान के अंदर छानबीन कर चोरी की है।

या।

पुलिस ने बताया गांव मकरोडा में सुरेश मीणा व शिवचरण के मकान के पीछे से जंगला खिड़की तोडकर जेवरात चोरी हुई। कई लाख रुपए के जेवर व सामान चोरी हुआ है। वहीं हरिराम मीणा के मकान की खिड़की नहीं टूटी। जिसके कारण उनके घर के अंदर चोरी होने से बच गई। अब पुलिस जांच में लगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button