खेल

ICC ODI Ranking: वनडे गेंदबाजों की अनोखी रैंकिंग, टॉप 10 में सिर्फ एक तेज गेंदबाज, बाकी सभी…

ICC ODI Ranking: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को वनडे गेंदबाजों की नई रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में एक बड़ा आश्चर्य देखने को मिला है. रैकिंग में टॉप 10 गेंदबाजों में 9 स्पिनर हैं, जबकि केवल एक तेज गेंदबाज शामिल है. इस सूची में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी अकेले तेज गेंदबाज बने हैं.

मैट हेनरी अकेले तेज गेंदबाज

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी इस रैंकिंग में 622 अंकों के साथ सातवें पायदान पर हैं. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे विश्वस्तरीय तेज गेंदबाज भी हैं, लेकिन वर्तमान रैंकिंग में कोई भी शीर्ष 10 में जगह नहीं बना पाया है. एक्सपर्टस का मानना है कि इसका मुख्य कारण  वनडे मैचों की संख्या में कमी और टेस्ट तथा टी20 फॉर्मेट को बढ़ावा देना है. इसी वजह से इस बार की रैंकिंग में सिर्फ एक तेज गेंदबाज ही टॉप 10 में शामिल है.

स्पिनरों का कब्जा

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में टॉप 10 में स्पिनर गेंदबाजों का दबदबा साफ नजर आ रहा है. दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज 687 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं. महाराज ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेकर ये मुकाम हासिल किया है. उनके बाद श्रीलंका के महेश तीक्ष्णा दूसरे और भारत के कुलदीप यादव तीसरे स्थान पर हैं.

शीर्ष 10 गेंदबाज इस प्रकार हैं

1. केशव महाराज (दक्षिण अफ्रीका)

2. महेश तीक्ष्णा (श्रीलंका)

3. कुलदीप यादव (भारत)

4. बर्नार्ड स्कोल्ट्ज (नामीबिया)

5. राशिद खान (अफगानिस्तान)

6. मिचेल सेंटनर (न्यूजीलैंड)

7. मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)

8. वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)

9. रवींद्र जडेजा (भारत)

10. एडम जंपा (ऑस्ट्रेलिया)

मैट हेनरी का योगदान

33 वर्षीय हेनरी ने हाल ही में जिम्बाब्वे में हुए त्रिकोणीय टी20 सीरीज के फाइनल में अपनी घातक गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को चैंपियन बनाया था. हेनरी ने अब तक 32 टेस्ट में 136 विकेट, 91 वनडे में 165 विकेट और 25 टी20 में 37 विकेट लिए हैं. टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट के संन्यास के बाद हेनरी न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी का मुख्य आधार बन गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button