पिक्सल 9 लाइनअप के मॉडल पर यहां मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, Pixel 10 सीरीज लॉन्च होने के बाद…

गूगल ने अपनी नई पिक्सल 10 सीरीज को भारत समेत दुनियाभर की मार्केट के लिए लॉन्च कर दिया है. इसका असर पिक्सल 9 सीरीज के दामों पर पड़ा है और अब इस लाइनअप के सभी स्मार्टफोन्स पर धांसू छूट मिल रही है. पिक्सल 9 लाइनअप के स्मार्टफोन की कीमतें अब 20,000 रुपये तक कम हो गई है. आइए जानते हैं कि किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.
अब इतने में मिल रहे हैं पिक्सल 9 लाइनअप के मॉडल
डिस्काउंट मिलने के बाद सबसे ज्यादा दाम Pixel 9 Pro X के कम हुए हैं. इस फोन की असली कीमत 1,24,999 रुपये है, लेकिन अब फ्लिपकार्ट पर यह फोन 1,04,999 रुपये में मिल रहा है. यानी यह फोन 20,000 रुपये सस्ता हो गया है. गूगल के खुद के स्टोर पर भी इसकी कीमत कम हुई है, लेकिन यहां यह फ्लिपकार्ट के मुकाबले महंगा मिल रहा है. गूगल स्टोर पर इसकी कीमत 1,14,999 रुपये है.
Pixel 9 Pro और Pixel 9
Pixel 9 Pro की बात करें तो इस पर भी ग्राहक करीब 15,000 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं. इस फोन की कीमत 99,999 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह फोन 84,999 रुपये का मिल रहा है. इसी तरह 74,999 रुपये की कीमत वाला Pixel 9 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 64,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन पर कुल 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
क्या पुरानी सीरीज के फोन खरीदना फायदे का सौदा है?
गूगल ने पिक्सल 10 सीरीज कोई कुछ अपग्रेड के साथ लॉन्च किया है, लेकिन 9 सीरीज भी काफी दमदार है. दाम कम होने के चलते ये मॉडल अपने कंपीटिटर से आगे निकल गए हैं. पिक्सल 9 सीरीज में गूगल का टेंसर G4 प्रोसेसर, एडवांस्ड कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी जैसे कई शानदार फीचर्स हैं. इसके अलावा गूगल भी कई सालों तक इस सीरीज को सॉफ्टवेयर अपग्रेड देती रहेगी. ऐसे में डिस्काउंट के बाद इस लाइनअप के मॉडल खरीदना नुकसान का सौदा नहीं रहेगा.