1.19 crore rupees fraudulently taken by selling land | जमीन बेचकर धोखाधड़ी से हड़पे 1.19 करोड़…

उदयपुर पुलिस ने जमीनों के फर्जी दस्तावेज तैयार करने और जमीन बेचकर लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में हिस्ट्रीशीटर सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आयुष लोढ़ा निवासी भूपालपुरा और चेतन शर्मा निवासी सूरजपोल को गिरफ्तार किया है। माम
.
डीएसपी छगन पुरोहित ने बताया कि प्रार्थी दलीचंद पिता चुनाजी ने 28 मार्च 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि आरोपी आयुष, राजेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह द्वारा उन्हें ये बताया गया कि उनकी ढीकली में 6 बीघा जमीन है। जिसे वे बेचना चाहते हैं। इस जमीन का सौदा 2.33 करोड़ का तय हुआ। प्रार्थी से जमीन के 1.19 करोड़ रुपए पहली किश्त के रूप में प्राप्त किए।
डमी खातेदारों से प्रार्थी के नाम इकरार इकरार किया गया। जब मौके पर प्रार्थी पक्ष गया जमीन देखने गया तो वहां पहले से काबिज लोगों ने वह जमीन खुद की होना बताया। वे बोले, उन्होंने अपनी जमीन किसी को नहीं बेची है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने अपने स्तर पर डमी खातेदारों को रजिस्ट्री कार्यालय डूंगरपुर ले जाकर फर्जी पंजीयन कराया।
उसी कूटरचित पंजीयन के आधार पर प्रार्थी को जमीन बेचकर करोड़ों रुपए हड़प लिए। मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने मामले में आरोपियों की तलाश शुरू की। प्रकरण में पूर्व में आरोपी रोशनलाल भील, कल्याण सिंह, राजेन्द्र सिंह, राजू ननोमा, नारायण लाल, हर्ष आय को गिरफ्तार किया जा चुका है जो फिलहाल जेल में है।