Mobiles worth lakhs stolen from shop | दुकान से लाखों रुपए के मोबाइल चोरी: देर रात ताले तोड़कर…

खाजूवाला के सहू मार्केट में स्थित मोबाईल मार्केट में एक दुकान से करीब पांच लाख रुपए के मोबाइल चोरी हो गए। चोर ने दुकान के बाहर का ताला तोड़कर अंदर पहुंच गए और मोबाइल लेकर फरार हो गए। चोरों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। खाजूवाला में भावना टेलिकॉम एं
.
दुकान मालिक प्रेमपाल सोखल की सूचना पर खाजूवाला थाना से एएसआई श्रवण कुमार, हेड कांस्टेबल धारासिंह मीणा व हेड कांस्टेबल खींयाराम घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। दुकान मालिक प्रेमपाल सोखल ने रिपोर्ट दी कि देर रात 9 बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। फिर सुबह जब वह दुकान खोलने के पहुंचे तो ताले टूटे पड़े थे और दुकान का शटर नीचे था। इसके बाद दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था और नए मोबाईल के डिब्बे खाली कर अज्ञात चोर मोबाईल चोरी कर ले गए। हालंकि दुकान के बाहर मोबाईल मार्केट में लगे सीसीटीवी में दो युवक चोर मोटरसाइकिल नजर आ रहे हैं। चोरों ने पहले रैकी की, फिर मौका देखकर महंगे-महंगे मोबाईल डिब्बे खाली करने के बाद चोरी कर ले गए। इस दौरान खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला ने मोबाईल मार्केट के दुकानदारों को अतिशीघ्र चोरी की घटनाओं का ट्रेस आउट कर अज्ञात चोर पकड़ने को लेकर आश्वस्त किया।