राज्य
Cartridge found during investigation at the airport | एयरपोर्ट पर जांच के दौरान मिला कारतूस:…

जोधपुर एयरपोर्ट की फाइल फोटो।।
जोधपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के पास से जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
.
यात्री इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली जाने वाला था। इसी दौरान सीआईएसएफ की ओर से हैंड बैगेज की सुरक्षा कक्ष में जांच की गई। जांच के दौरान उसमें कारतूस मिला। इस पर यात्री को रोक कर पूछताछ शुरू की गई। वहीं पुलिस को भी सूचना दी गई बाद में पुलिस वालों को लेकर थाने ले आई। जीआरोपी नरेश कुमार हरियाणा के सोनीपत क्षेत्र का निवासी है। इसको लेकर सीआईएसएफ की उप निरीक्षक की ओर से रिपोर्ट दी गई है।